ओलंपिक खिलाड़ी कमलप्रीत के बचाव में उतरे सचिन व सहवाग, कही ये बात

टोक्यो ओलंपिक के साथसाथ इन दिनों खिलाड़ियों की परफार्मेंस पर भी लोगों की खासा नजर है। सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि खेलों की दिग्गज और बड़ीबड़ी हस्तियां ओलंंपिक खेलों व पदकों पर खासा नजर बनाए हुए हैं। टोक्यो ओलंपिक में फाइनल से बाहर हुईं डिस्कस थ्रो कैटेगरी की खिलाड़ी कमलप्रीत कौर फाइल में छठवें स्थान पर रहीं। भले ही वे भारत के इस खेल में मेडल नहीं दिला पाईं पर सभी उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट के बड़े दिग्गज उनके सपोर्ट में उतरे हैं। तो चलिए जानते हैं इन दिग्गजों ने उनका हौसला कैसे बढ़ाया और उनके बारे में क्याक्या कहा।

सचिन व सहवाग ने की कमलप्रीत की तारीफ

कमलप्रीत ने ओलंपिक फाइनल में जगह तो बना ली थी पर बाद में फाइनल मुकाबले में वे छठवें स्थान पर रही थीं। हालांकि इसके बावजूद लोग उनके खेल की तारीफ कर रहे हैं और उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। ऐसे में एक स्पोर्ट्स पर्सन ही दूसरे के साथ खड़े रहते हैं और ये बात सचिन तेंदुलकर व वीरेंद्र सहवाग ने साबित कर दी है। दरअसल सहवाग व सचिन ने कमलप्रीत का हौसला बढ़ाने के लिए ट्वीट किया है और उनकी तारीफ की है।

सचिन ने कहा, ‘कभी हार तो कभी जीत होती रहती है

कमलप्रीत के हारने के बावजूद सचिन तेंदुलकर ने उनका हौसला बढ़ाया और ट्वीट कर कुछ खास लिखा है। सचिन ने ट्वीट कर कमलप्रीत के लिए लिखा, ‘हम कभी जीतते हैं तो कभी हारते हैं। इस बार कमलप्रीत आपका हार्ड लक रहा पर हमें आप पर गर्व महसूस हुआ। आपने देश का एक बड़े मंच पर प्रतिनिधित्व किया और बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। आप भले ही इस बार जीती नहीं हों पर ये एक्सपीरियंस आपके भविष्य में बहुत काम आने वाला है।’

ये भी पढ़ें- ओलंपिक के भारतीय खिलाड़ी के घरवालों को मिली धमकी, जानें मामला

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान ने खुद को बताया कोच, तो रियल कोच शोर्ड ने ली मौज

सहवाग बने जबरा वाला फैन

हालांकि बात करें वीरेंद्र सहवाग की तो वे भी कमलप्रीत की तारीफ किए हैं और उन्होंने कमलप्रीत का हौसला बढ़ाने का काम किया है। वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कमलप्रीत का फैन होने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘कमलप्रीत पूरा देश आपका फैन हो गया हूं। आपको भले ही मेडल नहीं मिला पर आपने गजब का परफार्म किया है। आपने डिस्कस थ्रो में करोड़ो लोगों की रूचि बढ़ाने का काम किया है। आप जल्द ही मेडल भी जीतने में कामयाब होगी ।’

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com