कोरोना महामारी के कारण शिक्षा व्यवस्था ट्रैक से डगमगा गई थी। किन्तु जैसे ही कोरोना की दूसरी लहर नियंत्रण में हुई, वैसे ही स्कूल अपने पुराने अंदाज में फिर से खुलने लगे। इसी क्रम में अब जालंधर में 2 वर्ष बाद सोमवार से ICSE स्कूल वापस शुरू हो चुके हैं। फिलहाल स्कूल कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के लिए शुरू किए गए हैं। हर बच्चे और उनके अभिभावकों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखी जा रही है।
कोरोना महामारी के चलते स्कूल की ओर चलाई जाने वाली ट्रांस्पोर्टेशन सुविधा को बंद रखा है, इसलिए पेरेन्टस भी अपने बच्चों को अपने कंसेंट से लेने और छोड़ने जा रहे हैं। टीचर्स ने सभी अभिभावकों को गाइड भी किया है कि वह अपने बच्चों को छुट्टी के 10 मिनट पहले ही आकर ले जाएं ताकि मुख्य द्वार पर भीड़ इकट्ठी न हो सके। स्कूलों में पेरेन्ट्स के कंसेंट लेटर के बगैर बच्चों को कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं स्कूलों में भी बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए सुरक्षा के हर प्रोटोकॉल्स का खास ध्यान रखा है।
बता दें कि कोरोना के कारण राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा था, जिसके कारण स्कूल बंद थे। किन्तु जैसी ही आंकड़ों में गिरावट आने लगी, वैसे ही सरकार ने दिशानिर्देश जारी कर स्कूलों को फिर से शुरू करने के आदेश दे दिए थे। राज्य में 26 जुलाई से सभी स्कूल वापस खोलने को लेकर सरकार ने मंजूरी दे दी थी और देखते ही देखते अभिभावकों के कंसेंट मिलते ही स्कूल शुरू हो गए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features