IND vs ENG 2nd Test Day 3 Highlights: मैच के तीसरे दिन 391 रन पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी…

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 364 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए थे। मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 391 रन पर सिमटी। कप्तान जो रूट 180 रन बनाकर नाबाद लौटे। पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को भारत पर 27 रन की बढ़त हासिल हुई। इंग्लैंड की टीम को पहला झटका भारतीय तेज गेंदबाज मो. सिराज ने दिया। सिराज ने सिब्ली को 11 रन के स्कोर पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवा दिया। सिराज ने हसीब हमीद को शून्य पर आउट कर दिया और भारत को दूसरी सफलता दिलाई। सिराज ने हसीब को शून्य पर पगबाधा आउट किया। रोरी बर्न्स के रूप में इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा और वो अपना अर्धशतक पूरा करने से एक रन से चूक गए। उन्हें शमी ने पगबाधा आउट किया। जो रूट ने बेयरस्टो के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली और इसे मो. सिराज ने बेयरस्टो को 57 रन पर आउट करके तोड़ा।

ऐसी रही टीम इंडिया की बल्‍लेबाजी

भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 364 रन बनाये हैं। जबाव में इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिये हैं। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद शमी को 1 विकेट मिला। रोरी बर्न्स ने 49 रन बनाकर आउट हो गये, लेकिन कप्तान जो रुट क्रीज पर टिके हुए हैं। इससे पहले दूसरे दिन का खेल शुरु होने के छह गेंदों के भीतर ही शतकवीर केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे पैवेलियन लौट गए। केएल राहुल अपने 127 रन में सिर्फ दो रन और जोड़कर आउट हो गए, जबकि रहाणे सिर्फ 1 रन बना पाए। बाद में ऋषभ पंत और रवीन्द्र जडेजा ने तेजी से रन बनाने शुरु किये। पंत ने 37 रन और आखिर में रवीन्द्र जडेजा ने 40 रनों का योगदान दिया। पूरी टीम 364 रनों से स्कोर पर आउट हो गई।

पहला दिन

दूसरे टेस्ट में भारत के दोनों ओपनर बल्लेबाज पूरे फॉर्म में दिखे। रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और शतक की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन एंडरसन की एक बॉल पर चूके और विकेट गंवा बैठे। रोहित ने 145 गेंदों में 83 रन बनाये, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल है। दूसरी तरफ के.एल. राहुल ने संभल कर खेलते हुए अपना शतक पूरा किया और क्रीज पर जमे रहे। चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ 9 रन बनाकर पैवेलियन लौट गये। लेकिन उनके बाद उतरे कप्तान कोहली टिक कर खेल रहे थे, लेकिन 42 रनों के स्कोर पर आउट हो गये। हैं और अर्धशतक के करीब पहुंच गये हैं।

टीम में बदलाव

भारत पहले टेस्ट मैच की तरह चार तेज़ गेंदबाज़ और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरा है। शार्दुल ठाकुर की जगह इशांत शर्मा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। रविचंद्रन अश्विन को इस टेस्ट में भी शामिल नहीं किया गया है। इंग्लैंड की टीम में तीन बदलाव किये गये हैं। लॉरेन्स, क्राउले और ब्रॉड की जगह हसीब हमीद, मोईन अली और मार्क वुड को टीम में शामिल किया गया है।

टीम इंडिया : प्लेइंग XI

1. रोहित शर्मा, 2. केएल राहुल, 3. चेतेश्वर पुजारा, 4. विराट कोहली (कप्तान) , 5. अजिंक्य रहाणे, 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 7. रवींद्र जाडेजा, 8. इशांत शर्मा, 9. मोहम्मद शमी, 10. मोहम्मद सिराज, 11. जसप्रीत बुमराह

टीम इंग्लैंड : प्लेइंग XI

1. रोरी बर्न्स, 2. डॉम सिबली, 3. हसीब हमीद, 4. जो रूट (कप्तान), 5. जॉनी बेयरस्टो, 6. जॉस बटलर (विकेटकीपर), 7. मोईन अली, 8. सैम करन, 9. ऑली रॉबिन्सन, 10. मार्क वुड, 11. जेम्स एंडरसन

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com