बुधवार 18 अगस्त को सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक रुख और रुपये की मजबूती के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोना 152 रुपये की गिरावट के साथ 46,328 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 46,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी भी 286 रुपये की गिरावट के साथ 62,131 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबार में 62,417 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे बढ़कर 74.29 पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली बढ़त के साथ 1,787 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 23.74 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल ने कहा कि मिश्रित वैश्विक संकेतों से सोने की कीमतों में ऊपरी कारोबारी दायरे में उतार-चढ़ाव रहा।
सोने की वायदा कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:25 बजे अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 36 रुपये यानी 0.08 फीसद गिरकर 47244 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
चांदी की वायदा कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:26 बजे सितंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत मामूली 3 रुपये यानी 0.00 फीसद बढ़कर 63229 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।
आज सेंसेक्स 162.78 अंकों की गिरावट के साथ 55,629.49 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.75 अंक टूटकर 16,568.85 के स्तर पर बंद हुआ। Sensex आज 56,086 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक गया। मंगलवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स में कोटक बैंक 2 फीसद से अधिक की गिरावट के साथ शीर्ष पर रहा, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक का स्थान रहा।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					