वायदा बाजार में सोना- चांदी की कीमतों में गिरावट हुई दर्ज, जानिए क्या हैं रेट

नई दिल्ली, सोने एवं चांदी के वायदा दाम में मंगलवार को गिरावट का रुख देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट (Gold Price) 84 रुपये यानी 0.18 फीसद की गिरावट के साथ 47,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पहले सोमवार को अक्टूबर में डिलिवरी वाले सोने का दाम 47,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 71 रुपये यानी 0.15 फीसद की टूट के साथ 47,672 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पहले सोमवार को दिसंबर अनुबंध वाले सोने सोने का दाम 47,743 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

चांदी की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 11:04 बजे सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 81 रुपये यानी 0.13 फीसद की टूट के साथ 62,846 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 62,927 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 119 रुपये यानी 0.19 फीसद की गिरावट के साथ 63,489 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इससे पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 63,608 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक बाजार में सोने का दाम

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 1.80 डॉलर यानी 1.10 फीसद की गिरावट के साथ 1,804.50 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का रेट 2.60 डॉलर यानी 0.14 फीसद की टूट के साथ 1,802.83 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत

कॉमेक्स पर दिसंबर, 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 0.06 डॉलर यानी 0.24 फीसद की गिरावट के साथ 23.65 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। इसी तरह स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमत 23.63 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।

विश्लेषकों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर सोने एवं चांदी की मांग में कमी की वजह से घरेलू स्तर पर भी वायदा बाजार में सोने एवं चांदी की कीमतों में गिरावट का रुख देखने को मिला।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com