इलेक्ट्रिक कार की धूम मची हुई है। अब आने वाला समय पेट्रोल और डीजल का नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक से चलने वाली कार का है। अब टाटा मोटर्स जल्द ही बाजार में सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है। ये कार सिंगल चार्ज में 350 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। कार में कई खूबियां है। ये कार सिर्फ छह सेकंड से कम समय में ही किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। यह कीमत में भी काफी सस्ती है।.
जल्द बाजार में आएगी टाटा टिगॉर ईवी
पेट्रोल और डीजल की कीमत भले ही बढ़ जाए लेकिन अभी भी इलेक्ट्रिक कार की कीमत कम न होने की वजह से लोगों इस बारे में सोच नहीं पा रहे हंै। इसलिए टाटा की ओर से लॉन्च की गई टाटा टिगॉर ईवी इस मामले में काफी सस्ती बताई जा रही जानकारी के मुताबिक, यह कार टाटा कंपनी 31 अगस्त को बाजार में लॉन्च की जाएगी। अभी डीलरों तक कार पहुंच रही है। बताया जा रहा है कि न्यू टाटा टिगॉर ईवी सिंगल चार्ज में काफी दूर तक जा सकती है। यह तीन सौ किलोमीटर से ज्यादा दूर तक जा सकती है।
काफी खूबियां हैं कार में
टाटा की ओर से जो टिगॉर लॉन्च की गई है उसका वीडियो भी जारी किया गया है। इसका लुक और फीचर भी काफी शानदार बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि टिगॉर में भी टाटा नेक्सन ईवी की तरह जिपट्रान ईवी की तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। टाटा टिगॉर ईवी 10 से 12 लाख रुपए तक में बाजार में आ सकती है। टाटा की इस कार में 55 किलोवाट का इलेक्ट्रिक मोटर है। कार में आठ साल और एक लाख 60 हजार किमी तक की बैटरी की गारंटी मिलेगी। इसे एक घंटे में 80 फीसद तक चार्ज किया जा सकेगा जो काफी बेहतर है। हालांकि घर में चार्ज करेंगे तो आठ घंटे से ज्यादा समय लगेगा। टाटा की यह सस्ती इलेक्ट्रिक कार के आने के बाद कुछ अन्य कंपनियां भी अपनी सस्ती कार उतारने की तैयारी में है।
GB Singh