लखनऊ। राजधानी में बीडीसी स्वाभिमान सम्मेलन बुलाया गया जिसमें 75 जिले के बीडीसी संघ के सभी पदाधिकारी व मुख्य अतिथि के रूप में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत शुक्ला एडवोकेट उपस्थित रहे। उन्होंने मंच से ऐलान किया कि प्रदेश के लगभग 88 हजार बीडीसी को अधिकार दिलाना है जिसमें मुख्य रूप से 15000/मानदेय व विकास निधि की मांग है और यदि यह मांगे पूरी न हुई तो सितम्बर के आखिरी सप्ताह में सभी 88 हजार बीडीसी सड़क पर उतरेंगे और अपने अधिकारों को लेकर रहेंगे।
इस कार्यक्रम में सम्मानित संरक्षक- शारदा शरण उपाध्याय एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष व संघ के संस्थापक विजय दादा, संयोजक – छेदी लाल यादव, प्रवक्ता – केके त्रिपाठी, संदीप शुक्ला (जनसेवक) प्रदेश
उपाध्यक्ष- पवन सोनी, मण्डल अध्यक्ष – मेराजु ्दीन, लखनऊ जिला अध्यक्ष- मोती लाल यादव, विधानसभा अध्यक्ष शिवकुमार, सचिव- देवेन्द्र नाथ व जिले के जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features