शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं। सोशल मीडिया पर सुहाना की फैनफॉलोइंग जबरदस्त है। आलम ये है कि उनकी कोई भी फोटो आते ही वायरल हो जाती है। सुहाना भी फैन्स का दिल नहीं तोड़ती और इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी सिजलिंग फोटोज अपलोड करती रहती हैं।
सुहाना की लुक अलाइक!
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ब्लॉगर वायरल हुई है, जो हूबहू सुहाना की तरह दिखाई देती है। इस इंस्टा ब्लॉगर का नाम है ईशा जैन और ये फैशन और फिटनेस पर रील्स शेयर करती रहती हैं। ईशा पर लोगों का ध्यान तब गया जब उन्होंने अपना 19वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। अपने बर्थडे पर की गई पोस्ट के बाद ईशा की फोटोज वायरल हो रहीं हैं और हर कोई इन्हें सुहाना की लुक अलाइक बता रहा है।
19 साल की ब्लॉगर हैं ईशा
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ईशा की तुलना सुहाना से कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आप सुहाना खान की तरह दिखती हैं।’ एक दूसरे यूजर ने ईशा की फोटो पर सुहाना को टैग करते हुए लिखा कि,’ सिर्फ मुझे ही ऐसा लग रहा है या किसी और को भी कि आप सुहाना खान जैसी दिखती हैं।’
चांद को निहार रहीं थीं सुहाना