देहरादून, राज्य से अभी मानसून की विदाई नहीं हुई है, लेकिन मानसून की रफ्तार धीमी जरूर पड़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को गढ़वाल व कुमाऊं के कुछ पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है। सोमवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में दोपहर के समय हल्की बारिश हुई। अन्य क्षेत्रों में बादल छाये रहे।
उधर, भारी बारिश के चलते ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली जिले के टंगणी गांव के समीप पागलनाला में सोमवार सुबह फिर भारी मलबा आया जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। मार्ग बंद होने से चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतें उठानी पड़ी। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। भारी भूस्खलन से टंगणी तल्ली व टंगणी मल्ली गांव को बड़ा खतरा पैदा हो गया है। भारी भूस्खलन से मकानों में दरार के साथ गांव की कृषिभूमि भी भारी भूस्खलन की जद में है। दहशत के चलते लोग रात को सो नहीं पा रहे हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि मंगलवार से बुधवार तक केवल कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश का अनुमान है। मैदानी क्षेत्रों में बारिश से राहत की संभावना है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features