समुद्र से 10 हजार फीट की ऊंचाई पर है स्टेशन
कंपनी की ओर से जानकारी दी गई कि पावर बैंक ब्रांड के तहत नेशनल हाईवे 4 यानी मनाली लेह हाईवे पर 18 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाए गए हैं। यह काम दस दिन के अंदर पूरा कर लिया गया है। इनमें 18 से 15 चार्जिंग ऐसे केंद्र हैं जो 10 हजार से 14 हजार फीट की समुद्र तल से ऊंचाई पर लगााय गया है। यह दुनिया के सबसे ऊंचे चार्जिंग स्टेशन में बताया जा रहा है।
किस टाइप के लगेंगे चार्जर
सभी स्टेशन में वाहनों को चार्ज करने के लिए जो चार्जिंग केंद्र लगाए गए हैं उनमें टाइप-1 और टाइप-2एसी चार्जर है। बताया जा रहा है कि यह ऐसे चार्जिंग केंद्र हैं कि यहां भारत के किसी भी तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों को लगाकर चार्ज आसानी से कर सकते हैं। चार्जिंग प्वाइंट में न केवल आपको इलेक्ट्रिक कार के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को भी चार्ज कर सकेंगे। साथ ही तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों को भी चार्ज कर सकेंगे।
पुणे मे भी लगे हैं चार्जिंग स्टेशन
पावर बैंक की ओर से यह पहली बार चार्जिंग स्टेशन नहीं लगाए गए हैं बल्कि पुणे में जियोगोनेटवर्क ने भी सितंबर में ऐसे ही चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं। यह भी हर तरह के वाहनों को चार्ज करने के लायक है। लेह लद्दाख जाने वालों के लिए यह बेहद अच्छा कदम है। इससे न केवल पेट्रोल की झंझट खत्म होगा बल्कि इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ चार्ज खत्म होने की चिंता भी नहीं रहेगी। साथ ही लेह लद्दाख जैसे प्राकृतिक मनोरम स्थान पर पर्यावरण के प्रति भी मेहरबानी होगी।
GB Singh