खुलकर हंसने वाली की काम करने की क्षमता होती है कम, आपने अक्सर देखा होगा की कुछ लोग खूब और खुलकर हंसते है, लेकिन क्या आप जानते है कि आपकी स्माइल आपके काम करने के तरीकों के बारे में बता सकती है। किसी के मुस्कुराने के तरीके से इंसान के काम करने की क्षमता के बारे में भी पता लगाया जा सकता है।
रिसर्चर का कहना है कि नए रिसर्च में पाया गया कि बॉर्डर स्माइल, खुलकर दी गई स्माइल से अधिक लोगों को प्रभावित करती है। यह रिसर्च कनास यूनिवर्सिटी की ओर से की गई है।
पहली स्टडी मार्केटिंग से जुड़े लोगों पर की गई जबकि दूसरी स्टडी क्राउड फंडिंग वेबसाइट में काम करने वालों पर की गई है, रिसर्च के दौरान 2 स्टडी कंडक्ट की गई है।
शनिवार रात को इस वक्त करें सम्भोग, मिलेगा जन्नत का मज़ा
केयू के मार्केटिंग की अस्सिटेंट प्रफेसर डॉ जेसिका की स्टडी में पाया गया कि जो लोग खुलकर हंसते हैं वे जिंदादिल तो होते हैं, लेकिन अन्य लोगों की तुलना में उनकी क्षमता काम करने में कम होती है।