लोन की चिंता नहीं
बिजनेस शुरू करने के लिए आपको पैसे की जरूरत होगी जिसके लिए सरकार की ओर से व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि कोरोना के समय में करीब 80 साल का रिकार्ड टूट गया है लोगों ने इतना बेकरी उत्पाद उपयोग किया है। यह बनाने का बिजनेस शुरू करना थोड़ा का झंझट जरूर देता है लेकिन आपको निराश नहीं करेगा। बेकरी उत्पाद की मांग बढ़ने से लोग इसका बिजनेस शुरू कर रहे हैं। इसमें बिस्किट से लेकर केक, पेस्ट्री और अन्य सामान आता है। लोन के लिए मुद्रा योजना की ओर से आपको पैसा मिल जाएगा। इसमें शुरुआत में एक लाख रुपए तक निवेश करना होगा और खर्च का 80 फीसद मदद सरकार करेगी। सरकार ने रिपोर्ट तैयार की है जिसके मुताबिक करीब 40 हजार रुपए से ज्यादा की कमाई महीने में हो सकती है।
क्या है खर्च
कोरोना काल में लोगों ने खूब बिस्किट खरीदा है। पारलेजी कंपनी मुनाफे में चली गई। आपको केक और ब्रेड बनाने के लिए एक यूनिट भी शुरू कर सकते हैं। आपको कैपसिटी मशीनरी और कच्चे माल में निवेश करना पड़ेगा। बिजनेस में साढ़े पांच लाख रुपए तक का खर्च आएगा। अगर आपके पास एक लाख रुपए है तो बाकी मुद्रा योजना से मिल सकेगा। बैंक से टर्म लोन ढाई लाख करीब और डेढ़ लाख का वर्किंग कैपिटल लोन मिलेगा। इसमें आपके पास 500 वर्गफुट की जमीन होना चाहिए। या फिर किराए पर भी ले सकते हैं। साढ़े पांच लाख में आपका इस तरह से बनाया गया है। शुरुआती खर्च सवा 14 लाख, टर्न ओवर सवा 20 लाख, मुनाफा सवा छह लाख, लोन का ब्याज 50 हजार, आयकर 15 हजार, अन्य खर्च में 75 हजार रुपए और आपका नेट मुनाफा साढ़े चार लाख रुपए और महीने का लाभ 40 हजार रुपए होगा।
GB Singh