मुंबई: आर्यन खान इस समय ड्रग्स मामले में फंसे हुए हैं, हालाँकि बीते कल यानी गुरूवारको आर्यन को जमानत मिल चुकी है लेकिन वह जेल से बाहर नहीं आए हैं। आर्यन जेल से आज यानी शुक्रवार को या फिर कल यानी शनिवार को बाहर आ सकते हैं। दूसरी तरफ आर्यन के वकीलों ने शुक्रवार शाम तक ऑर्थर रोड जेल से आर्यन के बाहर आने की उम्मीद जताई है। आपको बता दें कि भले ही आर्यन का मामला बॉलीवुड से जुड़ा हो लेकिन अब यह सियासी हो चला है। NCP के कद्दावर नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक इस केस में कई चौकाने वाले खुलासे करने में लगे हुए हैं। वह हर एक दिन एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर पर निशाना साध रहे हैं।
अब आर्यन को जमानत मिलने के बाद उनका कहना है कि ड्रग्स केस के जरिए बॉलीवुड को बीजेपी बदनाम कर रही है और इंडस्ट्री को यूपी ले जाने की कवायद चल रही है। हाल ही में उन्होंने कहा कि, ‘आप देख सकते हैं कि किस तरह से कुछ लोगों ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया से मुलाकात की थी जिससे बहुत कुछ साफ हो जाता है।’ इसी के साथ उन्होंने एक ट्वीट में यह भी कहा, ‘जिन लोगों ने आर्यन खान को जेल के अंदर डाला आज वो खुद जेल में हैं और बचाव का रास्ता खोज रहे हैं।’
Addressing the press conference.https://t.co/IDU9bvNjAH
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) October 29, 2021
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा, ‘समीर वानखेड़े का तो यह काम रहा है। बीजेपी के लोग महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे थे। अब वो तोता जब पिंजरे की तरफ बढ़ रहा है तो उसे बचाने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी को पता है कि अगर तोता पिंजरे में गया तो कई तरह के राज खोलेगा जो बीजेपी के लिए सिरदर्द साबित होगा।’