धनतेरस से पहले खरीदे सस्ते में सोना, जानिए कैसे

      सोना खरीदना भारतीयों का बड़ा शौक है। त्यौहार हो या कोई आयोजन सबसे पहले भारतीय सोना ही संपत्ति के तौर पर जोड़ता है। बच्चों के पैदा होने से ही यहां लोग सोने की खरीदारी उसके नाम पर शुरू कर देते हैं। अगर सोने में निवेश भी बेहतर तरीके से किया जाए तो यह सोने पे सुहागा हो सकता है। मौजूदा समय में आरबीआई की ओर से सॉवरेग गोल्ड बॉन्ड स्कीम की सातवीं किस्त शुरू की गई है। यह 25 अक्तूबर से शुरू हो गई है और आज इसका अंतिम दिन 29 अक्तूबर को है। आपको बताएंगे कि कैसे गोल्ड में निवेश करें कि वह आपको अच्छा रिटर्न दें।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम का दर
वित्त मंत्रालय की ओर से सांतवी सीरीज में इश्यू दाम 4764 रुपए प्रति ग्राम तय की गई है। सरकार ने आरबीआई के साथ मिलकर आॅनलाइन आवेदन करने वालों के लिए 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट देने का भी फैसला किया है। इसके लिए डिजिटल द्वारा भुगतान भी करना होगा तभी यह छूट मिलेगी। ऐसे लोगों के लिए एक ग्राम सोने का दाम 4715 रुपए हो जाएगा। अगर आप दसग्राम सोना खरीदेंगे तो यह छूट 500 रुपए तक जाएगी।

क्या है फायदे
इस योजना में निवेश करने के लिए आपको कुछ ज्यादा नहीं करना है और फायदा भी खूब मिलता है। योजना के तहत 2.5 फीसद ब्याज का फायदा निवेशकों को मिलता है। योजना के तहत कैपिटल गेन कर में भी आपको छूट मिल सकती है। जीएसटी और मेकिंग शुल्क भी नहीं लगता है सॉवरेन गोल्ड में। आप ज्यादा से ज्यादा चार किलो सोना खरीद सकते हैं इस योजना के तहत। अगर ट्रस्ट या संस्था की ओर से खरीद रहे हैं तो आप 20 किलो तक सोने का बॉन्ड ले सकते हैं।

कहां से ले सकते हैं बॉन्ड
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप आॅनलाइन भी इसे खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको किसी छोटे वित्तीय बैंक या पेमेंट बैंक से इसे नहीं खरीदना है। आपको स्टॉक होल्डिंग कोरपोरेशन आॅफ इंडिया, डाकघर और स्टाक एक्सचेंज, नेशनल स्टाक एक्सचेंज आॅफ इंडिया लिमिटेड और बाम्बे स्टाक एक्सचेंज लिमिटेड से खरीद सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बांड में मैच्योरिटी आठ साल के बाद होता है लेकिन आप इसे पांच साल में भी योजना के निकल सकते हैं। बांड में निवेश के लिए कम से कम एक ग्राम सोना खरीद सकते हैं। आप लोन के लिए भी इसे गिरवी रख सकते हैं। इसे कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है। इसे संयुक्त ग्राहक के तौर पर भी खरीद सकते हैं और नाबालिग के नाम पर भी ले सकते हैं। उसके लिए नाबालिग के माता पिता को आवेदन करना होता है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com