 
5जी स्मार्टफोन है खास
हाईसेंस एक चायनीज फोन ही बताया जा रहा है। पिछले दिनों चाइना मोबाइल ग्लोबल पार्टनर कांफ्रेंस में नया 5जी स्मार्टफोन लांच किया है। फोन का नाम हाईसेंस एफ60 5जी रखा गया है। बताया जा रहा है कि फोन को बुजुर्ग के लिए ही खास तौर पर बनाया गया है। कंपनी की ओर से कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन की कई खासियत है। इससे न केवल परिवार की सुरक्षा होती है बल्कि उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा गया है।
आइए जानते हैं खासियत
फोन में परिवार का गार्ड फीचर है। इसमें चार खासियत है। रिमोट असिस्टेंट फार वायस बेस्ड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रानिक फेंस फार सेफ रेंज एक्टिविटीज, आपात स्थिति के मामले में वन की एसओएस और फाल डिटेक्शन के लिए सेंसर का उपयोग। हेल्थ गार्ड फीचर के लिए फोन आपके शरीर का तापमान, हृदय गति की निगरानी करता है और ब्लड आक्सीजन स्तर भी नापता है। इस फोन से बुुजुर्ग अपने स्वास्थ्य की निगरानी कर सकते हैं और हाईसेंस अपने हेल्थ एनालिसिस एल्गोरिदम हृदय रोग के जोखिम को कम करता है स्वास्थ्य की दृष्टि से आपका ध्यान रखता है।
स्मार्टफोन की तकनीक
हाईसेंस का स्मार्टफोन में आपको 6.81 इंच का फुल एचडी और डिस्प्ले मिलता है। यह क्वालकाम स्नैपड्रैगन ओक्टा कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें 8जीबी तक रैम और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। डिवाइस एंड्रायड आपरेटिंग सिस्टम भी इसमें है और यह 5000एमएएच बैटरी के साथ आता है। यह 30वाट की फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलेगा। फोन में पीछे एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर भी मिलेगा। साथ ही दो मेगापिक्सल का कैमरा और सेंसर के लिए दो एमपी का मैक्रो लेंस भी है। आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर भी मिलेगा।
GB Singh
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					