दरअसल, ऋतिक ने फिल्म ‘काबिल’ से प्रभावित होकर अपनी आंखें दान करने का फैसला किया है। ‘काबिल’ में ऋतिक ने एक अंधे व्यक्ति का किरदार निभाया है। फिल्म में काम करने के बाद ऋतिक को ये अंदाजा हुआ कि बिना आंखों वाले लोगों की जिंदगी कैसी होती होगी।
अबराम को लगी चोट तो इंटरव्यू के बीच में ही पापा के पास पहुंचा, जबरदस्त वायरल हो रहा वीडियो
तब राकेश रोशन ने कहा कि ऋतिक खुद भी नेत्रदान करना चाहते हैं। इसके बाद ऋतिक ने डॉक्टर नटराजन को अपने 43वें जन्मदिन पर इनवाइट किया और अपनी आंखें दान करने का फैसला किया। लेकिन उन्होंने डॉक्टर से कहा कि वो इस बारे में किसी से कुछ ना बताएं।
क्या सोमरस चख कर आई हैं ये हीरोइनें? उम्र ढली पर जवान हीरोइनों को देती हैं मात