अगले साल 2022 में कितने महीने हैं शुभ लग्न, जानिए

        इस साल के आखिर में भले ही जाते-जाते लोगों को ज्यादा दिन शादी के मुहूर्त न मिले हों लेकिन फिर भी काफी शादियां हुई। कई मुहूर्त पर तो अच्छे मशहूर लोग भी गठबंधन में बंध गए। इनमें अभिनेता विक्की कौशल और कटरीना कै फ के अलावा तेजस्वी यादव और रेचल भी रहीं। दिसंबर में विवाह  लग्न का मुहूर्त 15 तारीख को खत्म हो रहा है। इसके बाद खरमास यानी मलमास शुरू हो जाएगा और सभी प्रकार के शुभ कार्य प्रतिबंधित हो जाएंगे। लेकिन 2022 में फिर से शुभ मुहूर्त शुरू होंगे और यह काफी लंबा चलेंगे। आइए जानते हैं।

तीन माह नहीं बजेंगी शहनाई
नए साल यानी 2022 में काफी लग्न है। सबसे ज्यादा आपको जनवरी और दिसंबर में लग्न मिलेंगी। इसके अलावा तीन महीने ऐेसे होंगे जिसमें कोई लग्न नहीं होगी। कोरोना की वजह से जहां पिछले साल काफी शादियां बीच मझधार में अटक गई थीं वहीं इस बार इसका असर कम होने पर एक-एक दिन में कई शादियां पड़ीं। इसी तरह अगर तीसरी लहर की संभावना कम होती है तो 2022 में जनवरी से शहनाई बजना शुरू होंगी तो यह काफी दिनों तक जारी रहेगी।

किस महीने में कितने  मुहूर्त
जनवरी में 22 से लेकर 25 तक शादी का शुभ मुहूर्त है। फरवरी में पांच से 7 तारीख तक फिर 9 से 12 तक फिर 18 से 20 तक और 22 को शादी का अच्छा मुहूर्त है। मार्च में केवल 4 और 9 तारीख शादी के लिए तय है। अप्रैल में 14 से 17, फिर 19 से 24 और 27 को शुभ मुहूर्त है। मई में अक्षय तृतीया को 2 और 3 को और 9 से 12 व 15, 17 से 21 और 26 व 27 के अलावा 31 तारीख शुभ है। जून में 1 के अलावा 5 से 11 और 13, 17 व 23, 24 शुभ है। जुलाई में 4,6,7,8, और 9 शुभ है। फिर अगस्त, सितंबर और अक्तूबर में कोई मुहूर्त नहीं है। नवंबर और दिसबंर में शादी के लिए कुछ दिन हैं। नवंबर में जहां 25, 26 और 28,29 तारीख व दिसंबर में 1,2,4,7,8,9, 14 तारीख शुभ है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com