रोज करना होगा निवेश
पीपीएफ योजना के तहत आपको खाता खुलवाना होगा और उसमें रोजाना 417 या फिर इससे अधिक रुपए जमा करने होंगे। इस अकाउंट के पूरे होने का समय 15 साल रखा गया है। लेकिन आप चाहें तो इसे बढ़ा भी सकते हैं और यह पांच-पांच साल के लिए दो बार बढ़ाया जा सकते हैं। योजना के तहत आपको करों से राहत भी मिलती है। यही नहीं, इस योजना में अगर आप निवेश करते हैं तो साल में 7.1 फीसद का ब्याज भी मिलेगा जो आपको हर साल में कंपाउंड ब्याज का भी लाभ देगा। आप चाहें तो 1.5 लाख रुपए साल में या फिर 12500 रुपए महीने भी जमा कर सकते हैं। आपको कुल मिलाकर 22.50 लाख रुपए का निवेश करना है और तब आपको ब्याज मिलता है उससे आपको 18.18 लाख मिलते हैं। तब आपके रुपए 40 लाख से अधिक होते हैं। करोड़पति बनने के लिए आपको यह पैसा 5-5 साल के लिए बढ़ा देना होगा। इससे आपको 25 साल में एक करोड़ से ज्यादा का लाभ मिलेगा।
कैसे करें निवेश
निवेश के लिए कोई भी वेतन भोगी व्यक्ति, खुद का काम करने वाला, पेंशनभोगी या कोई भी पीपीएफ खाते को खुलवा सकता है। इस खाते को संयुक्त रूप से नहीं खुलवाया जा सकता है। नाबालिग बच्चे के लिए उनके माता-पिता इसे खोल सकते हैं। जो भारत में नहीं रहते हैं वो इसे नहीं ले सकते हैं। साथ ही मेच्योरिटी से पहले एनआरआइ बनने पर वह इसे जारी रख सकता है। इसमें आपके सभी जरूरी दस्तावेज लगते हैं। जिसमें आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य जरूरी कागज हैं। इसकी खासियत यह है कि यह कर मुक्त है और जमा की संख्या भी सालाना 12 पर ही सीमित कर दी गई है।