जानिए कौन सी एयरलाइन दे रही है फ्लाइट में फ्री सीट और खाना

मौजूदा केंद्र सरकार ने सभी लोगों को सस्ती उड़ान का वादा किया था। हालांकि एयरलाइन के टिकटों के दाम तो बहुत कम नहीं हुए लेकिन कुछ एयरलाइंस ने जरूर अपनी ओर से कुछ सुविधाएं देने की कोशिश की है। यह देखने लायक है कि पिछले कुछ सालों में नागरिक उड्यन क्षेत्र में काफी बदलाव हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, अब खबर आ रही है कि एयरलाइन कंपनी गोफर्स्ट ने फ्री सीट और फ्री खाना देने की आफर की घोषणा की है। आइए जानते हैं क्या है पूरी घोषणा।

वेबसाइट में दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, गोफर्स्ट सस्ती उड़ान लोगों को मुहैया कराती है। कंपनी की ओर से फ्लाइगोफर्स्ट वेबसाइट पर यह जानकारी साझा की गई है। गो फर्स्ट एयरलाइन ने इसके लिए तारीख तय की है। यह आफर जनवरी तक चलेगा। आपको यह जानकार खुशी मिलेगी कि कोरोना संक्रमण घटने के बाद एयरलाइन कंपनी ने अपने यहां आफर दिया है। इसमें सबसे आगे गोफर्स्ट है। इस आफर का फायदा उठाने के लिए एयरलाइन कंपनी की कुछ नियमों को जानना पड़ेगा।

सिर्फ इस शहर के लिए मौका
निजी एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट ने यह मौका सिर्फ बंगलुरु के लोगों को दिया है। बंगलुरु से कुछ उड़ानों में आपको मुफ्त में सीट मिलेगी और खाना भी दिया जाएगा। अगर आप बंगलुुरु से कहीं जाते हैं तो आपको इस आफर का फायदा मिलेगा। वेबसाइट के अलावा कंपनी ने यह जानकारी ट्वीट से भी दी है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि बंगलुरु से कुछ उड़ानों के लिए यह आफर दिया गया है। इसमें मुफ्त सीट, खाना या यात्रा या फिर सीट और भोजन दोनों मिलेगा। कंपनी की ओर से बताया गया है कि बंगलुरु से देश में कहीं भी जाने के लिए यह आफर रहेगा। इसमें मुंबई, दिल्ली, रांची, वाराणसी, लखनऊ, कोलकाता और पुणे शाामिल है। कंपनी ने 16 दिसंबर से 10 जनवरी 2022 तक यह आफर देगा। इसमें शर्त है कि यह वापसी नियम के तहत नहीं  होगा। यानी एक बार बुकिंग करा दी है तो इसे किसी और के नाम पर ट्रांसफर नहीं कर सकते। अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की वेबसाइट देख सकते हैं।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com