लॉरेन नाम की एक महिला पूरे 260 हफ्ते यानी 5 साल तक गर्भवती बनी रही और प्रसव को दरकिनार करती रही। वह 2012 से गर्भवती थी। इसकी वजह बड़ी चौंकाने वाली है।
जब गला फाड़ के निकली आंख तो लोगों ने कहा ‘भइया अब ये क्या है’
असल में वह जिस ऑफिस में काम करती है वहां से उसे अवकाश नहीं मिल सकता। यदि मिलेगा तो तनख्वाह कटेगी।
चूंकि उसे वेतनिक अवकाश की सुविधा नहीं मिली इसलिए उसने गर्भवती बने रहना तय किया ताकि वह छुट्टियां जुटा सके और प्रसव के बाद ये छुट्टियां वह अपने शिशु के साथ बिता सके।
लॉरेन का यह मामला बिरला है और असंभव है। लेकिन यदि यह वाकई सच न होता तो बहुत बड़ा मजाक होता जो कि अमेरिका में कई अभिभावकों पर लागू होता है।
इनके पास वेतनिक अवकाश कतई नहीं हैं। फॉर वूमन एंड फैमिली की ओर से तैयार किया गया यह वीडियो अपने मजेदार अंदाज में इस मसले पर प्रकाश डालता है।
साथ ही कड़वी सच्चाई भी बयान करता है कि तकरीबन 86 अमेरिकी कर्मचारी अपने पारिवारिक कारणों से लिए जाने वाले अवकाशों से वंचित हैं।