एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम हमेशा नई पॉलिसी से परिचित करवाता रहता है। अब नई पॉलिसी बच्चों के लिए कंपनी लेकर आई है। यह पॉलिसी एक तरह की मनी बैक प्लान है जो बच्चों के भविष्य को देखते हुए तैयार की गई है। इसमें बच्चों के भविष्य को न केवल सुरक्षित रखा जा सकता है बल्कि उनको एक तरह का तोहफा भी दिया जा सकता है। आइए जानते हैं इसमें निवेश से जुड़ी बातें।
न्यू चिल्ड्रेन मनी बैक प्लान
निवेश को लेकर भारत में पहले से ही लोग काफी सजग हैं। यहां पर बचत योजनाओं पर काफी ध्यान देते हैं, तभी भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती भी मिलती है। घर के मुखिया अभी तक अपने और अपनी पत्नी के लिए बचत योजनाओं में निवेश करते आएं हैं। साथ ही बच्चों के लिए भी उनकी बचत होती है। इसलिए एलआईसी न्यू चिल्ड्रेन मनी बैक प्लान लेकर आया है जो बच्चों के लिए है। इस योजना के तहत बच्चों को काफी फायदा हो सकता है।
रोज काफी कम पैसे शुरू कर सकते हैं निवेश
निवेश में बचत करने के लिए आप 150 रुपए रोजाना से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। यह पॉलिसी 25 साल के लिए बच्चों के नाम पर लेते हैं। इसमें आप किस्तों में अपनी मैच्योरिटी की रकम भी मिल सकती है। अगर आप छोटी उम्र में यह निवेश करते हैं तो आप 18 साल में इसे पूरा कर सकते हैं। दूसरी बार आपको भुगतान 20 साल की उम्र में और तीसरी बार भुगतान आपको 22 साल की उम्र में मिलेगा। साथ ही बीमा करने वाले को टैक्स के तहत राशि का 20-20 फीसद मिलता है। जानकारी के मुताबिक, जब बच्चा 25 साल का होगा तो उसे पूरी रकम मिलेगी और बची हुई 40 फीसद रकम भी उसे बोनस के साथ मिलेगी। यानी बड़े होने के साथ ही वह काफी पैसे वाला बन चुका होता है। इसमें सालाना किस्त जो आप जमा करते हैं वह 55 हजार रुपए होती है। और 25 साल में आप 14 लाख से ज्यादा जमा करते हैं। अवधि पूरे होने पर 19 लाख से ज्यादा मिलता है। यह पालिसी 12 सात तक है।
GB Singh