दक्षिण भारतीय फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म के सांग्स पर स्टार्स से लेकर प्रशंसक तक रील्स बना रहे हैं। ऐसे में उर्फी जावेद भी कहां पीछे रहने वाली थीं। उन्होंने भी मूवी के सांग Oo Antava पर खूब डांस किया है। वही सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो बनाकर उर्फी ने साझा किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
साथ ही वीडियो में उर्फी साड़ी पहनकर Oo Antava गाने पर डांस करती दिखाई देती हैं। वह सांग पर सामंथा रूथ प्रभु के स्टेप्स करने का प्रयास करती हैं मगर नहीं कर पाती है। वैसे भी उर्फी ने कैप्शन में बताया कि वह अच्छी डांसर नहीं हैं। वह डांस करते-करते हंसने लगती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, इस सांग पर रील शेयर करना था। मैं डांसर नहीं हूं। बस यूं ही रैंडम वीडियो बना लिया।
View this post on Instagram
वही उर्फी के डांस से अधिक उनके अवतार ने हर किसी का ध्यान खींचा है। उन्होंने मरून कलर की साड़ी पहन रखी है। इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग कलर का ब्लाउज पहना है जिसमें वह बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने लुक पूरा करने के लिए बालों का बन बनाया हुआ है जिसमें वह सुन्दर नजर आ रही हैं। कमेंट सेक्शन में उर्फी के लुक की खूब प्रशंसा हो रही है। एक शख्स ने लिखा, संगमरमर की कमर तो देखो। दूसरे ने कमेंट किया, गॉर्जस। किसी ने कमेंट किया। स्टनिंग लग रही हो। ग्रेट मूव्स। वही उर्फी के इस वीडियो को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है।