अमृतसर: पंजाब के पटियाला में काली माता के मंदिर में घुसकर बेअदबी करने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है. उसका नाम 35 वर्षीय राजदीप बताया जा रहा है. वह पटियाला के नैन कलां गांव का निवासी है. यह गांव पटियाला शहर से सिर्फ 8 किलोमीटर की दूरी पर है. राजदीप पर काली माता की प्रतिमा को गले लगाने का प्रयास करने का आरोप है.
घटना सोमवार दोपहर 2.45 बजे की है. राजदीप मंदिर पहुंचा और काली माता की प्राचीन मूर्ति के साथ बेअदबी करने का प्रयास किया. वह अचानक मंदिर में मुख्य मूर्ति के सामने लगी ग्रिल फांदकर आसन पर चढ़ गया और काली माता की मूर्ति को छूने और गले लगाने लगा. जिसके बड़ा पुजारी ने उसे मूर्ति से अलग कर आसन से नीचे धकेल दिया. चश्मदीदों के अनुसार, आरोपी ने मंदिर में आई एक महिला को गले लगाने का भी प्रयास किया था.
इस घटना से आक्रोशित, मंदिर कमेटी के सदस्यों और श्रद्धलुओं ने युवक को पकड़कर, बीच सड़क में उसकी पिटाई की थी. बेअदबी की इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया था. आक्रोशित हिंदू तख्त के लोगों ने श्री काली माता मंदिर के सामने रोड जाम किया था. उन्होंने कहा था कि बेअदबी करने वाले शख्स के साथ ही उन लोगों पर भी सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है, जो सिक्योरिटी की व्यवस्था देख रहे थे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features