करनी होगी आपको शुरुआत
बिजनेस शुरू करने के लिए आपको शुरुआत करनी होगी। इसमें आपको फायदा होगा। यह बिजनेस पूरी तरह से रेलवे के साथ होगा और इसमें काफी चीजें आपको देखनी होगी। शुरुआत के लिए आपको रेलवे की आईआरसीटीसी से जुड़ना होगा और टिकट एजंट बनना होगा। टिकट एजंट बनकर आप हर महीने अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। यह एक तरह से टिकट काटने वाले क्लर्क का ही काम है बस आप यह काम निजी तौर पर कर रहे हैं और कमीशन की कमाई आपकी होती है।
कैसे करें आवेदन, कमाई कैसे होगी
आईआरसीटीसी के तहत आपको रेलवे से जुड़ने का मौका मिलेगा और पैसा कमाने का मौका मिलेगा। इसके लिए आपको रेलवे के टिकट काटने का काम मिलेगा। यह पूरी तरह आपका होगा सिर्फ रेलवे आपको अनुमति देगा। इसके लिअ आपको रेलवे काउंटरों पर टिकट की तरह ही अपनी दुकान पर टिकट काटना होगा। आपको यह काम करने के लिए आईआरसीटीीसी की वेबसाइट पर जाना होगा और एजंट के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद आप वैध रूप से टिकट एजंट बन जाएंगे और कमाई करेंगे। अगर आप वैध एजंट बने हैं तभी आप टिकट बुक कर सकते हैं। इसमें तत्काल और आरसी टिकट भी काट सकते हैं। अगर आप एजंट बन जाते हैं तो आपको काफी कमीशन मिलता है। अगर बिना एसी कोच का टिकट बुक करते हैं तो आपको 20 रुपए प्रति टिकट और एसी बुक करते हैं तो 40 रुपए मिलते हैं कमीशन के रूप में। इसके अलावा एक फीसद टिकट की कीमत का भी आपको मिलता है। हालांकि एजंट बनने के लिए कुछ फीस भी देनी होती है। इसके लिए आपको एक साल के लिए 3999 रुपए और दो साल के लिए 6999 रुपए देने होते हैं। एजंट के तौर पर टिकट बुक करते हैं तो महीने में 100 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 10 रुपए देना होगा। साथ ही 101 या 300 रुपए टिकट बुक करने पर प्रति टिकट आठ रुपए आपको एक माह में देना होगा। 300 से ज्यादा बुक करने पर 5 रुपए प्रति टिकट फीस देना होगा। आप हवाई टिकट भी बुक कर सकते हैं।
GB Singh