बजट में रेल यात्रियों को कितनी ट्रेनों का तोहफा, जानिए सरकार की घोषणा

  राजग यानी एनडीए द्वितीय सरकार का तीसरा केंद्रीय बजट शनिवार को यानी एक फरवरी को पेश हो गया है। केंद्रीय बजट में ही रेल बजट भी आता है जो अब सभी को पता है। इस बजट में सरकार रेलवे को लेकर ने काफी घोषणा कर दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ही बजट के दौरान रेल बजट भी पेश किया आइए जानते हैं यात्रियों को बजट में क्या तोहफा मिला है और सरकार क्या तैयारी कर रही है।

रेलवे में क्या होगा सुधार
जानकारी के मुताबिक, कोरोना काल में हर क्षेत्र को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। औद्योगिक क्षेत्रों के अलावा पर्यटन और कृषि से जुड़े मसले भी काफी उलझे रहे। रेलवे को भी सरकार से काफी उम्मीदे थीं। इस बार एक फरवरी को सरकार की ओर से जो घोषणा की गई है जो काफी अच्छी बताई जा रही है। सरकार बजट में कुछ ज्यादा राशि देती है तो रेलवे के ढांचे में विकास हो सकता है। इसके अलावा यात्रियों की सुविधाओं में भी सुधार की उम्मीद है। सरकार इस बार रेलवे में सौ फीसद विद्युुतीकरण का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके लिए कई घोषणा की गई है।

400 वंदे भारत ट्रेनें चलेगी

पिछले कुछ सालों में सरकार की ओर से किसी प्रकार की कोई ऐसी आम ट्रेन नहीं चलाई है जिसका भाड़ा सस्ता हो। अभी तक तेज और वंदे भारत जैसी विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं जिनका टिकट काफी ज्यादा है। हालांकि सरकार की ओर से कुछ ट्रेनों में कोच और सुविधाओं में सुधार किया गया है। बताया जा रहा है कि इस बार बजट 15 फीसद रेलवे का बढ़ाया जा सकता है और 400 नई वन्दे भारत ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। सरकार एल्युमिनियम की हल्की ट्रेन और मेट्रो शहरों के रेल संपर्क को भी बढ़ाने पर काम करेगी। बता रहे हैं कि अगर रेलवे में बजट बढ़ा तो ढांचा विकसित होने का काम तेज होगा।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com