राजस्थान के कोटा में एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात उद्योग नगर थाना अंतर्गत प्रेम नगर- I में एक 24 वर्षीय व्यक्ति ने अपने कमरे में छत के पंखे से फांसी लगा ली। मृतक ने आत्महत्या से पहले अपने मोबाइल में एक वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया और अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो मैसेज में उसने कहा है कि उसकी पत्नी, उसे और उसके परिवार को झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी देकर प्रताड़ित कर रही है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक अनिल मीणा के शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच के लिए शुरुआत में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। युवक ने कथित तौर पर उस समय फांसी लगा ली जब उसके माता-पिता एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गए थे और वह अपने घर में अकेला था। उद्योग नगर थाने के सर्कल इंस्पेक्टर मनोज सिंह सिकरवाल ने बताया कि उसकी पत्नी उसे पहले ही उसके पुश्तैनी घर को छोड़ चुकी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features