लखनऊ: यूपी चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है. कल यानी 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान होना है. दूसरे चरण में 55 विधान सभा सीटों पर कुल 586 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं. इन प्रत्याशियों की एजुकेशन को लेकर हैरान कर देने वाली रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों में 35 लोग कक्षा आठ तक पढ़े हैं, जबकि 12 प्रत्याशी अनपढ़ हैं.
एडीआर ने जारी की है रिपोर्ट
चुनाव सुधारों को लेकर मुखर रहने वाले उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने हाल ही में प्रत्याशियों की एजुकेशन को लेकर रिपोर्ट जारी की है. इसके मुताबिक दूसरे चरण में चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशियों में 102 ‘पोस्ट ग्रेजुएट’ छह पीएचडी भी हैं. वहीं 35 उम्मीदवार 8वीं तक पढ़े हैं, जबकि 12 प्रत्याशी अनपढ़ हैं.
क्या है उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता?
रिपोर्ट के अनुसार दूसरे चरण के चुनाव में उम्मीदवारों की एजुकेशन इस प्रकार है..
निरक्षर- 12
साक्षर- 67
5वीं पास- 12
8वीं पास- 35
10वीं पास- 58
12वीं पास- 88
ग्रेजुएट- 108
प्रोफेशनल्स ग्रेजुएट- 89
पोस्ट ग्रेजुएट- 102
पीएचडी- 6
रिकॉर्ड नहीं- 2
उम्र के हिसाब ये हैं आंकड़े
उम्र के लिहाज से अगर हम देखें तो 586 में से 56 उम्मीदवार 25-30 साल के बीच हैं. 150 कैंडिडेट 31-40 साल के बीच हैं. 179 उम्मीदवार 41-50 साल के बीच हैं. इसके अलावा 130 कैंडिडेट्स 51-60 साल के बीच, 62 कैंडिडेट्स 61-70 साल के बीच और छह 71-80 साल के बीच हैं.
147 उम्मीदवारों के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले
इसके साथ ही दूसरे दौर में चुनाव लड़ने वाले 147 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं. इनमें से 113 पर गंभीर आरोप लगे हैं. यहां देखिए किस पार्टी के उम्मीदवारों पर के खिलाफ हैं आपराधिक मामले हैं..
समाजवादी पार्टी- 52 में से 35 पर
कांग्रेस- 54 में से 23 पर
बसपा- 55 में से 29 पर
बीजेपी- 53 में से 18 पर
आरएलडी- 3 में से 1 पर
आम आदमी पार्टी- 49 में से 7 पर
बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नौ जिलों अमरोहा, बरेली, बिजनौर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है.