अमृतसर: पंजाब विधानसभा के बीच जाने माने कवि और आम आदमी पार्टी (AAP) के संस्थापक सदस्य रह चुके डॉ कुमार विश्वास, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर दिए गए बयानों को लेकर चर्चाओं में हैं। केजरीवाल को खालिस्तान समर्थक बताने के बाद AAP के नेता लगातार उन पर हमला कर रहे हैं। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘कुमार विश्वास ने कहा कि आखिर ये लोग हैं कौन जो ये कह रहे हैं कि तू पंजाब चुनाव से बाहर निकल जा, नहीं तो ऐसा-वैसा कर देंगे।’
खुद को मिल रही धमकियों पर डॉ विश्वास ने अपने कवि वाले अंदाज में AAP पर करारा पलटवार किया है। उन्होंने धमकाने वालों की तुलना साँप से करते हुए ट्वीट किया है कि, ‘ये कौन लोग हैं जो धमकी दे रहे हैं कि ‘तू पंजाब इलेक्शन से बाहर रह, नहीं तो ऐसा कर देंगे,वैसा कर देंगे।’ इनका क्या दाँव पर लगा है? तो सुनो परदेसी और देसी अजगरों- झूठ के पैरहन में लिपटे हुए, सच की बाकी अदाएँ क्या समझें, बीन पर बिल से निकलने वाले, बाँसुरी की सदाएँ क्या समझें…?’
https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/1494638530445787141?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1494638530445787141%7Ctwgr%5Ehb_0_8%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Fkumar-vishwas-who-called-kejriwal-a-khalistani-supporter-left-a-new-tweet-bomb-mc25-nu764-ta764-1493243-1.html
बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल को खालिस्तानी सपोर्टर बताने के बाद अचानक सुर्ख़ियों में आए कवि कुमार विश्वास की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंथन शुरू कर दिया है। ताकि उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई जा सके। जबकि विश्वास द्वारा खुद पर लगाए गए आरोपों के जवाब में केजरीवाल ने अपने आप को विश्व का सबसे ‘स्वीट आतंकी’ बताया था। इसके साथ ही उन्होंने खुद को सरदार भगत सिंह का सच्चा चेला कहा था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features