चैत्र मास में कब-कब मिलेंगे शुभ मुहूर्त, जानिए

हिंदी पंचांग के अनुसार चैत्र माह शुरू हो चुका है और इस माह से ही नवसंवत्सर की शुरुआत होती है। हिंदू धर्म का नया साल होने के कारण इस महीने की कई विशेषता है। चैत्र मास वैसे तो 19 मार्च से शुरू हुआ है और इस माह के शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होगी। कहा जाता है कि इस महीने में कुछ खास काम किए जा सकते हैं जिसमें शुभ कार्य शामिल है। आइए जानते हैं कब पड़ रहे हैं शुभ मुहूर्त।

जानिए कब पड़ रहा है शुभ मुहूर्त
चैत्र के महीने में बच्चों के नामकरण से लेकर उनके मुंडन व अन्य कार्यों के लिए काफी शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं। हालांकि मार्च में तो किसी प्रकार का कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है लेकिन अप्रैल माह में छह शुभ तारीख पड़ रही है जिसकी मदद से नामकरण का कार्य किया जा सकता है। इसमें अप्रैल में एक और तीन तारीख के अलावा छह, 10, 11 और 15 अप्रैल को लोग नामकरण के लिए कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं।

अन्य शुभ मुहूर्त भी पड़ेंगे
पंचांग के अनुसार देखें तो हिंदू धर्म में मुंडन संस्कार के लिए चैत्र मास में किसी भी प्रकार का शुभ मुहूर्त नहीं है। अगले महीने ही लोगों को शुभ तारीख मिलेगी। चैत्र महीने में शादी के लिए दो ही शुभ तारीख मिल रही है। जिसमें 15 और 16 अप्रैल को शादी की जा सकती है। यह दो शुभ तारीख अच्छे हैं। जनेऊ संस्कार के लिए भी तीन शुभ मुहूर्त है। अप्रैल में 3 और 6 और 11 अप्रैल को जनेऊ कर सकते हैं। खरीदारी जैसे कि कोई प्लॉट या घर या फिर वाहन के लिए छह दिन खरीदारी कर सकते हैं। उसमें 1 और 2 अप्रैल के अलावा 6 और 7 को और 11 व 12 तारीख शामिल है। गृह प्रवेश के लिए 26 मार्च को और 27 मार्च को शुभ मुहूर्त है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com