जीमेल (Gmail) सर्विस का इस्तेमाल हम रोजाना करते हैं। अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर हैं, तो आपने जीमेल का इस्तेमाल जरूर किया होगा। जीमेल की शुरुआत 1 अप्रैल 2004 में हुई थी। ऐसे में पिछले 18 सालों में जीमेल सर्विस में ढ़ेर सारे फीचर्स दिए गए हैं। जो आपके डेली के कामकाज को आसान बना सकते हैं। जीमेल में कई सारे सीक्रेट फीचर्स मौजूद है, जिसे बेहद कम लोगों को मालूम होगा। आज हम आपको सीक्रेट तरीके से कई सारे लोगों को एक साथ मैसेज भेजने का तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे किसी को नहीं मालूम चलेगा कि आखिर उनके साथ ही यह मैसेज कितने लोगों को भेजा गया है।

दो तरह से भेजे जाते हैं जीमेल मैसेज
जीमेल (Gmail) से सीक्रेट तरीके से मैसेज भेजने के लिए दो तरह के ऑप्शन दिए जाते हैं। इसमें से एक CC ऑप्शन है, जबकि दूसरा ऑप्शन BCC है। लेकिन बहुत कम लोगों को ही इन दोनों फीचर के इस्तेमाल के बारे में मालूम होगा। दरअसल CC का मतलब कार्बन कॉपी होता। वहीं BCC का मतलब ब्लाइंट कार्बन कॉपी होता है। लेकिन दोनों के इस्तेमाल में काफी अंतर होता है।
कैसे भेजे सीक्रेट तरीके से Gmail मैसेज
मान लीजिए आपको 10 लोगों को एक जीमेल मैसेज भेजेना है, तो आपको प्राइमरी सेंडर के तौर पर एक व्यक्ति को To ऑप्शन में रखना होगा। जबकि जिन तीन लोगों को लूप में रखना है, उन्हें CC ऑप्शन में ऐड करना होगा। जबकि 6 लोगों सीक्रेट तरीक से मैसेज भेजना है, तो उन्हें BCC ऑप्शन में रखना होगा। ऐसे में जब इन सभी 10 लोगों को मैसेज पहुंचेगा, तो To और CC ऑप्शन के लोगों को आपस में एक दूसरे के बारे में जानकारी होगी, कि उन चार लोगों को मैसेज भेजा गया है। जबकि इन चारों लोगों को नहीं मालूम होगा कि 6 लोगों को अतिरिक्त मैसेज भेजा गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features