देश में कोरोना मामले अब प्रतिदिन कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,660 नए केस मिले हैं। पिछले 24 घंटे में केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार कोरोना से 4100 लोगों की मौत हुई है। हालांकि ये आंकड़ा ज्यादा इसलिए भी है क्योंकि कई राज्यों ने कई दिनों से आंकड़े पूरे तरीके से जारी नहीं किए थे जो अब इसमें शामिल किए गए हैं। इसी के साथ कुल मौतों की संख्या भी अब 5,20,855 हो गई है। देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की बात की जाए तो 24 घंटों में 2,349 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

17000 से नीचे पहुंचा आंकड़ा
बता दें कि कोरोना के एक्टिव मामले भी अब दिन भर दिन घटते जा रहे हैं। अब कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा 16,741 पर आ गया है।
सभी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कोविड 19 को लेकर जारी मानकों को पालन करना पड़ेगा। इसके तहत मास्क पहनना, परस्पर समुचित दूरी रखना, समय-समय पर हाथों को सेनेटाइज करना शामिल हैं। कोविड की दूसरी लहर शुरू होने पर सरकार ने कई प्रतिबंध लागू किए थे। हालिया कुछ वक्त से कोविड संक्रमण में लगातार गिरावट आ रही है।
अब यह करीब खात्मे की ओर है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने 22 मार्च को सभी कड़े प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया था। लेकिन, कोविड गाइडलाइन्स का पालन अनिवार्य होगा ताकि संक्रमण को दोबारा फैलने से रोका जा सके।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features