बुधवार को सोने की कीमत में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। जबकि चांदी के दाम में गिरावट रही। IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, 6 अप्रैल को सुबह के कारोबार में सोना (Gold Price Today) 6 रुपये बढ़कर 51457 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमत में सुबह के कारोबार में (Silver Price Today) 643 रुपये घटकर 65825 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। सोना मंगलवार को 51451 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी 66468 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे टूटकर 75.58 पर
विदेशी बाजार में अमेरिकी डॉलर की मजबूती और घरेलू शेयर बाजार में नकारात्मक रूझान के कारण रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 29 पैसे की गिरावट के साथ 75.58 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि आसमान छूती मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक द्वारा दरों में वृद्धि के अनुमानों के कारण डॉलर सूचकांक में तेजी रही जो रुपये की दिशा तक करने वाला एक प्रमुख कारक है।
सोने में 159 रुपये की गिरावट, चांदी भी 149 रुपये टूटी
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 159 रुपये की गिरावट के साथ 51,373 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,532 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी की कीमत भी 149 रुपये की हानि के साथ 66,485 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,634 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे की तेजी के साथ 75.29 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की कीमतों में गिरावट तथा रुपये के मूल्य में सुधार के कारण दिल्ली में 24 कैरट सोने के हाजिर भाव में 159 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई।’’उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव गिरावट के साथ 1,926 डॉलर प्रति औंस था।