प्रीमियम इनरवियर ब्रांड इजी के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर अभिनेता शाहिद कपूर के नाम की घोषणा हुई। आरामदायी और स्टाइल के लिए जाने जा रहें, इजी ने अपने ब्रांड के नये चेहरे के रूप में शाहिद कपूर को चुना हैं। शाहिद कपूर के साथ के अपने सहयोग के बारे में बताते हुए सिरटेक्स इजी के प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश अहूजा कहते हैं, युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया यह ब्रांड हैं।
अंबानी ने फिर दिया एक बड़ा झटका: इस डेट को बंद हो रही है Jio की फ्री सर्विस
जिन्हें, स्टाइल और आरामदायी दोनों चीजे पसंद हैं, खास कर उनके लिए हमने यह डिजाइन किया हैं। इस ब्रांड के लिए शाहिद कपूर ब्रांड एंबेसेडर के रूप में जचतें हैं। और अपने अंदाज और स्टाइल से उनका ब्रांड के साथ का सहयोग काफी बेहतरीन लगता हैं।
साल 2018 तक करीब 3 लाख नए केंद्रीय कर्मचारियों की होगी नियुक्ति
इस अवसर पर शाहिद कपूर कहतें हैं, कम दामों में आरामदायी स्टाइल का अपना वादा सिरटैक्स ने हमेशा ही पूरा किया हैं। टैग लाइन कहती हैं, ‘टेक इट इजी’ और मेरी व्यक्तिगत स्टाइल भी बिलकुल इस टैगलाइन से मेल खाती हैं।“