बैंकों की ओर से तमाम तरह के आफर आजकल चलाएं जा रहे हैं। इससे ग्राहकों को आकर्षित किया जा रहा है और अपने ग्राहकों को किसी दूसरे बैंक जाने से रोक भी रहे हैं। इन आफर में न केवल बिना किसी अतिरिक्त शुल्क और ब्याज पर क्रेडिट कार्ड बनाने और कोई भी सामान खरीदने का आॅफर दिया जा रहा है। बैंक की ओर से शॉपिंग को लेकर भी रणनीति बनाई गई है। बैंक शॉपिंग आफर दे रही हैं। एसबीआई क्या शॉपिंग आफर दे रहा है आइए जानते हैं।
कैसे उठा सकते हैं फायदा
एसबीआई की ओर से गर्मियों में शॉपिंग का मजा लेने वालों के लिए यह अच्छा मौका है। एसबीआई अपने बैंकिंग ऐप योनो के जरिए यह आॅफर दे रहा है। इसमें आपको काफी छूट मिल सकती है। इसके लिए आपको योनो ऐप जरूर डाउनलोड करना होगा। एसबीआई की ओर से ट्वीट करके बताया गया है कि टॉप के फैशन ब्रांड पर अच्छी छूट मिलने वाली है। अगर कोई भी एसबीआई ग्राहक योनो ऐप से आर्डर करता है तो उसे ब्रांड के हिसाब से छूट मिलेगी। ग्राहकों को 70 फीसद तक की छूट मिलने की संभावना है।
ऐसे उठाएं फायदा
शॉपिंग में छूट का फायदा उठाने के लिए अआपको सबसे अपने एसबीआई का योनो ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके साथ ही आप गूगल प्ले स्टोर से भी इस ऐप को डाउनलोड करने के अलावा एसबीआई की वेबसाइट पर भी जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। अपने मोबाइल नंबर सं पंजीकरण कराने के बाद आपको ऐप पर ही कई बड़े ब्रांड के विकल्प मिलेंगे। इसमें टाइटन के अलावा बीमा, आजियो, लाइफस्टाइल व अन्य कई ब्रांड मिलेंगे। इसमें आप 70 फीसद तक की छूट ऐप से आर्डर करने पर पा सकेंगे। अगर आप योनो ऐप से शॉपिंग करेंगे तो छूट के बाद भी बचत कर सकेंगे। एसबीआई के किसी कार्ड से खरीदारी करेंगे तो आप छूट के साथ रिवार्ड पाएंगे जो बाद में उपयोग में आएगा।
GB Singh