मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स एक-एक दिन गिन रहे हैं कि आखिर कब उनके नतीजों की घोषणा की जाएंगी। जैसे-जैसे यह महीना खत्म होने की कगार पर है, वैसे ही स्टूडेंट्स की धड़कने और बढ़ती जा रही है। दरअसल, तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि नतीजे इस महीने के अंत में घोषित हो सकते हैं। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि 25 अप्रैल को भी हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट जारी हो सकते हैं। हालांकि मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Madhya Pradesh Board of Secondary Education, or MPBSE) ने इस संबंध में आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की है। इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर विजिट करते रहें। वहीं इसी बीच आइए जानते हैं कि पिछले पांच सालों में कैसा रहा रिजल्ट।
10वीं का पिछले पांच सालों में ऐसा रहा रिजल्ट
- साल 2021 में 10वीं की परीक्षा में 9,14,079 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। वहीं इस एग्जाम में 100 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
- साल 2020 में 10वीं की परीक्षा में 8,93,336 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। इस एग्जाम में 62.84 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।
- साल 2019 में 10वीं की परीक्षा में 7,32,319 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। वहीं इस एग्जाम में 61.32 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
- साल 2018 में 10वीं की परीक्षा में 8,19,929 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। वहीं इस एग्जाम में 66.54 स्टूडेंट्स पास हुए थे।
ये हैं पिछले पांच सालों का पास प्रतिशत
- साल 2021 में 12वीं की परीक्षा में 6,60,682 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। वहीं इस एग्जाम में 66.54 स्टूडेंट्स पास हुए थे।
- साल 2020 में 12वीं की परीक्षा में 6,64,504 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। वहीं इस एग्जाम में 68.81 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।
- साल 2019 में 12वीं की परीक्षा में 7.5 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। वहीं इस एग्जाम में 72.37 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।
- साल 2018 में 12वीं की परीक्षा में 7,65,358 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। वहीं इस एग्जाम में 68 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।