स्मार्टवाच को लेकर लोगों में दीवानगी दिख रही है और इसका असर अब गूगल पर भी चढ़ने लगा है। गूगल की ओर से अपनी पहली स्मार्टवाच लांच होने जा रही है। यह स्मार्टवाच कई मामलों में खास बताई जा रही है। अभी तक कई मोबाइल कंपनियों ने स्मार्टवाच लांच करके बाजार में अपना दबदबा कायम किया है। कई बड़ी कंपनियों के स्मार्टवाच आने से अब इस बाजार में भी काफी प्रतियोगिता सामने आएगी। आइए जानते हैं इसकी क्या खूबी है।
गूगल पिक्सल वॉच
गूगल की ओर से पेश होने जा रही वॉच को लेकर अभी तक जो खबरें सामने आई है उसमें कहीं भी यह नहीं है कि यह हाल में लांच होने वाली है। अभी तारीख के बारे में कोई जानकारी गूगल की ओर से नहीं दी गई है। जल्द ही एक बड़े समारोह में यह लांच हो सकता है। गूगल की ओर से लांच होने जा रही इस पिक्सल वॉच में कई तरह की खासियत है लेकिन अभी उस पर से किसी तरह का कोई पर्दा नहीं हटाया गया है। हालांकि कंपनी इसी महीने इसे लांच करने की घोषणा कर सकती है।
क्या हैं खूबियां
गूगल पिक्सल वॉच में कई तरह की खूबियां आपको मिल सकती है। यह स्मार्टवॉच दूसरी स्मार्टवॉच से काफी अलग दिखाई दे रही है। डिजाइन के मामले में भी यह काफी अलग है। यह गोल डायल में आएगी। हालांकि अभी तक कई कंपनियों ने गोल डायल में स्मार्टवॉच बाजार में उतार चुकी हैं। वहीं, अगर बैटरी देखे तो यह 300एमएएच बैटरी के साथ आएगी जिससे माडल लोगों के बीच लोकप्रिय बनेगा। कुछ में सेल्यूलर कनेक्टिविटी की बात भी की जा रही है। यह कई वैरिएंट में आएगी और इसमें ब्लूटूथ वी5.2 की कनेक्टिविटी भी मिलेगी। वहीं सैमसंग और एक्सीनाज चिपसेट के साथ ही इसका प्रोसेसर काम कर सकता है ऐसा माना जा रहा है। अभी इसके प्राइज के बारे में भी कोई सूचना नहीं है।
GB Singh