लो बजट एयरलाइंस कैरियर विस्तारा एयरलाइंस ने वैलेटाइंन डे पर एक नया ऑफर लांच किया है , जिसके तहत 899 रुपये में हवाई सफर का आनंद लिया जा सकेगा। कंपनी ने कहा है कि इस स्कीम के तहत पांच दिन (13-17 फरवरी) के बीच पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर टिकट बुक कराई जा सकती है। लोग 28 फरवरी से लेकर के 20 सितंबर तक इन बुक हुई टिकट पर यात्रा कर सकते हैं।
वन वे फेयर 899 रुपये से शुरूऑफर के तहत वन वे फेयर 899 रुपये से शुरू होगा और अधिकतम किराया 5999 रुपये है। इसमें सभी प्रकार के टैक्स और एयरपोर्ट शुल्क शामिल होंगे। इकॉनमी क्लास में एक तरफ की यात्रा का न्यूनतम किराया 899 रुपये है जो गुवाहाटी-बागडोगरा मार्ग पर वैलिड होगा। अधिकतम किराया दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर सेक्टर पर लगेगा।
ऑफर के तहत विभिन्न सेक्टर्स के लिए कंपनी ने इकनॉमी क्लास के लिए जो किराया घोषित किया है उसमें गोवा-मुंबई पर 1,449 रुपये, दिल्ली-अमृतसर पर 1,549 रुपये, दिल्ली-अहमदाबाद पर 1,899 रुपये, दिल्ली-पुणे पर 2,399 रुपये, दिल्ली-कोलकाता मार्ग पर 2,699 रुपये, दिल्ली-बागडोगरा पर 2,999 रुपये, दिल्ली-गोवा पर 3,299 रुपये, दिल्ली-लेह मार्ग पर 4,999 रुपये है।
खुशखबरी: सरकार का बड़ा ऐलान, अब आयकर विभाग नहीं करेगा किसी पर कार्रवाई…
कंपनी ने कहा है कि बिजनेस और प्रीमियम क्लास में सफर करने वालों को 60 फीसदी तक की छूट मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी क्लब विस्तारा के सदस्यों को 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट देगी।