फिंगरप्रिंटिंग में सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन स्वायत्त संस्थान डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एवं निदान केंद्र (सीडीएफडी) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। केंद्र द्वारा आज, 29 मई 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.01/2022) के मुताबिक, टेक्निकल ऑफिसर, टेक्निकल असिस्टेंट, जूनियर मैनेजेरियल असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट और स्किल्ड वर्क असिस्टेंट के पदों के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन और फिर स्थायी आधार पर नियुक्ति की जानी है।
आवेदन प्रक्रिया
सीडीएफडी द्वारा विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, cdfd.org.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया सोमवार, 30 मई 2022 से शुरू होने जा रही है और उम्मीदवार 30 जून 2022 तक आवेदन कर पाएंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 200 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क पूरी तरह से माफ है। इसके बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन सबमिट किए गए अप्लीकेशन की हार्ड कॉपी को अपने प्रमाण-पत्रों की स्व-प्रमाणित प्रतियों के साथ 15 जुलाई 2022 तक विज्ञापन में दिए गए पते पर जमा कराना होगा।
पदों के अनुसार सैलरी
- टेक्निकल ऑफिसर–2 – 77,113 रुपये प्रतिमाह
- टेक्निकल असिस्टेंट – 61,818 रुपये प्रतिमाह
- जूनियर मैनेजेरियल असिस्टेंट – 51,836 रुपये प्रतिमाह
- जूनियर असिस्टेंट – 33,858 रुपये प्रतिमाह
- स्किल्ड वर्क असिस्टेंट-2 – 30,789 रुपये प्रतिमाह