स्मार्टफोन के बाजार में अपने एक से बढ़कर एक फोन से दिलों में राज करने वाली कंपनी मोटोरोला जल्द ही एक और फोन बाजार में लाने जा रही है। कंपनी की ओर से इसकी जानकारी दे दी गई है। फिलहाल फोन का जो फर्स्ट लुक जारी हुआ है लोग उसे देखकर काफी रोमांचित हो गए हैं। यह 5जी फोन है जो काफी स्टाइलिश दिख रहा है। आइए जानते हैं इसकी खासियत।

यूरोप में लांच हो चुका है
मोटोरोला की ओर से पिछले एक साल में काफी अच्छे स्मार्टफोन लांच किए गए हैं। बताया जा रहा है कि मोटोरोला का यह नया फोन मोटो जी82 5जी फोन यूरोप के बाजार में लांच हो चुका है और जल्द ही इसे भारत में लांच करने की तैयारी है। यह इसी महीने लांच हो सकता है। स्मार्टफोन में काफी खासियत है। इसकी बैटरी से लेकर कैमरा तक तो खास है ही साथ में बाहरी लुक भी देखने में काफी अच्छा है।
स्मार्टफोन में काफी खासियत
मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक मोटोरोला के मोटो जी83 5जी फोन को बारत में काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह 6जीबी के साथ 128जीबी की क्षमता के साथ ओगा। मोटो पोन जी82 5जी, मोटो जी71 5जी और मोटोरोला एज 30 इंडिया के बीच होगा। इसमें 6.6 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले, क्वालकाम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम और 16एमपी का सेल्फी कैमरा होगा। साथ में डाल्बी स्पीकर, फिंगर सेसंर, 5000 एमएएच बैटरी के साथ यह आएगा। इसमें दो रंग के विकल्प मिलेंगे। बाजार में इसकी कीमत 23,999 रुपए होगी और छूट के बाद यह करीब 19 हजार रुपए का होगा।
GB Singh
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					