इन दिनों भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। वहां पर इंग्लैंड के साथ भारत को टेस्ट सीरीज के बाद टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा को कोरोना होने की खबर ने सनसनी मचा दी है। बता दें कि वे इस वक्त आइसोलेट हैं। अब उनके आइसोलेट होने के बाद टीम को एक नए कप्तान की जरुरुत है। ऐसे में हार्दिक पांड्या का नाम सामने आ रहा था। हालांकि अब खबर है कि हार्दिक पांड्या का नाम सामने आने के बावजूद टीम की कप्तानी दिनेश कार्तिक को सौंप दी गई। चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा।
जानें क्या है पूरा मामला
हार्दिक पांड्या को लेकर अनुमान लगाया जा रहा था कि वे रोहित के बाद कप्तानी का पहला आप्शन हैं। हालांकि दिनेश कार्तिक को भी काफी अनुभव है। दिनेश ने इस साल के आईपीएल में भी हिस्सा लिया था। वे इस बार राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेले थे। उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन किया था। खास बात ये है कि उन्होंने अपने खेल की बदौलत टीम को प्लेआफ में पहुंचा दिया था। इसी के बाद उन्हें अफ्रीका में हुई टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला। इसके बाद वे आयरलैंड के दौरे पर गए। वहां उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ले जाया गया था। इंग्लैंड के दौरे पर उन्हें टीम का कप्तान की नियुक्त कर दिया गया।
ये भी पढ़ें-केविन पीटरसन ने इन दो भारतीय खिलाड़ियों को बताया महान, जानें कौन हैं
ये भी पढ़ें-भारत को इंग्लैंड के इन तीन खिलाडियों से रहना होगा सतर्क
दो मैचों के कप्तान बनेंगे दिनेश कार्तिक
मालूम हो कि टी20 सीरीज अभी शुरु नहीं हुई है। इससे पहले टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म होनी है। यही वजह है कि इस वक्त इंडिया टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त है। ये टेस्ट सीरीज इग्लैंड और भारत के बीच अब भी जारी है। वहीं सीरीज खत्म होते ही इंग्लैंड और भारत के बीच टी20 मैचों की एक सीरीज खेली जानी है। बता दें कि टी20 मैचों की सीरीज में सिर्फ दो मैच खेले जाने हैं। इन दोनों मैचों में कप्तानी दिनेश कार्तिक के हाथ में रहेगी। अब देखना ये है कि उनकी कप्तानी में भारत टी20 मैच की सीरीज अपने नाम कर पाएगा या नहीं।
ऋषभ वर्मा