सावन का महीना है और इस महीने में शिव का पूजन महालाभ देने वाला मना जाता है. हालाँकि इस महीने में अगर सपने में शिवलिंग दिखे तो बहुत महत्वपूर्ण होता है. जी दरअसल कई स्वप्न ऐसे भी होते हैं, जिनके शुभ-अशुभ संकेत माने गए हैं। ऐसे में अगर आपको सपने में एक या एक से ज्यादा शिवलिंग अथवा शिवलिंग का पूजन करते दिखाई देता हैं तो उन सपनों का अर्थ क्या होता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
– स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपने सपने में शिवलिंग के दर्शन किए हो तो यह स्वप्न बेहद शुभ माना जाता है।
– कहा जाता है आप सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ा रहे हैं तो इसका मतलब शिव जी आप प्रसन्न होकर आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
– ऐसी मान्यता है स्वप्न में शिवलिंग या शिव मंदिर दिखाई देना शुभ संकेत माना गया है, जी हाँ और इसका मतलब यदि किसी रोग से आप परेशान हैं, तो यह बीमारी शीघ्र ही ठीक होने वाली है।
– सपने में शिवलिंग देखने या पूजन करते देखने का अर्थ जीवन के अशुभ तत्वों का नाश होना तथा अच्छा समय आने और जीवन में चल रही पुरानी परेशानियां दूर होने का संकेत है। जी हाँ और यह सपना शुभ माना गया है. जी दरअसल यह अधूरी इच्छा पूरी होने तथा मनोकामना पूर्ण होने का भी संकेत हो सकता है।
– कहा जाता है सपने में शिवलिंग अचानक धन प्राप्ति तथा आर्थिक सुधार होने का संकेत है।
– कहा जाता है अगर सपरिवार सपने में शिवलिंग की पूजा करते देख लिया जाए तो यह बहुत ही शुभ स्वप्न माना जाता है। जी दरअसल यह कार्य के प्रति आपके समर्पण, ईमानदारी और त्याग को दर्शाता है तथा कार्यक्षेत्र में आने वाली परेशानी को दूर करके उन्नति, सुख-समृद्धि और अच्छे भाग्य का प्रतीक माना जाता है।
– अगर आप अकेले ही सपने में शिवलिंग की पूजा कर रहे हैं तो यह स्वप्न शिव जी की विशेष कृपा मिलने तथा आपकी कोई इच्छा शीघ्र ही पूर्ण होने का संकेत है।