मारुति सुजुकी जब पहली बार भारत में आई तो लोगों ने इस कार को हाथों हाथ लिया। सबसे ज्यादा कार को मध्यम वर्ग में पसंद किया गया। किसी जमाने में मारुति सुजुकी की 800 कार को काफी लोकप्रिय माना गया मध्यमवर्ग के बीच। कंपनी ने अपनी कार में तब्दीली और नए जेनरेशन के हिसाब से कुछ बदलाव कर आल्टो को उतारा। आज आल्टो को काफी पसंद किया जाता है। लेकिन आपको शायद ही पता हो कि आल्टो के कई माडल आते हैं और वैरिएंट भी। आज इसी पर बात करेंगे। आइए जानते हैं।
हर वैरिएंट और माडल की है खासियत
आल्टो मारुति सुजुकी की एक ऐसी कार है जिसको कई कंपनियों ने पिछाड़ने की कोशिश की लेकिन उन्हें उतनी सफलता नहीं मिल सकी। आल्टो कार की कीमत के बराबर ही कई कंपनियों ने कार उतारी थी। यहां तक की टाटा ने भी नैनो को मध्यमवर्ग के लिए उतारा था जिसकी कीमत एक लाख रुपए थी। लेकिन यह भी नहीं चल सकी। आल्टो के कुल पांच वैरिएंट हैं? इसमें पेट्रोल और सीएनजी के अलग माडल है? पेट्रोल में जहां 35.5 केडब्लू 6000 आरपीएम पावर जेनरेट करता है वहीं सीएनजी में यह 30.1 है। सीएनजी में माइलेज अच्छा आता है यह 31 किलोमीटर से ज्यादा है।
जानिए सभी वैरिएंट की कीमत
आल्टो को पसंद करने का कारण यह भी है कि यह गाड़ी कई मायनों में खास है। छोटे परिवार के लिए तो अच्छी है ही साथ ही यह माइलेज भी अच्छा देती है। 30 से अधिक माइलेज यह कार दे रही है जबकि ज्यादातर कारें 30 से नीचे और यहां तक की 25 के आसपास भी नहीं पहुंच पाती हैं। आल्टो एसटीडी की कीमत 3.39 लाख, आल्टो एलएक्सआई की कीमत 4.08 लाख, आल्टो वीएक्सआई की कीमत 4.28 लाख, आल्टो वीएक्सआई प्लस की कीमत 4.41 लाख और आल्टो एलएक्सआई सीएनजी की कीमत 5.03 लाख रुपए है। सबसे सस्ती 3.39 लाख वाली कार में दो एयरबैग हैं। पहले यह एक एयरबैग के साथ आता था, लेकिन अब यह माडल बंद हो गया है।
GB Singh