छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में एडमशिन का दौर शुरू हो चुका है। 12वीं पास करके अब स्नातक में प्रवेश लेने वाले छात्रों को रोजगारपरक पाठ्यक्रम ज्यादा पसंद आ रहे हैं।
इसमें सबसे ज्यादा रुझान पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में डिजिटल जर्नलिज्म समेत अन्य स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स में हैं।स्नातक पास छात्रों के लिए सीएसजेएमयू में 50 से ज्यादा कोर्स हैं। इनमें भी 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन होगा।
सीएसजेएमयू में एडमिशन CSJMU Admission की खास बातें
- कानपुर विश्वविद्यालय Kanpur University की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है।
- परास्नातक स्तर पर एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, एमए इन डिजिटल जर्नलिज्म दो वर्षीय पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, इनमें न्यूनतम अहर्ता स्नातक पास है।
- एक वर्ष की अवधि का एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (लेटरल एंट्री) कोर्स भी संचालित किया गया है। इसके लिए विद्यार्थी का एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा (पीआर, फिल्म मेकिंग, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, रेडियो, प्रोडेक्शन आदि) कोर्स उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म कोर्स एक वर्ष का है, इसमें भी स्नातक पास होना जरूरी है।
- 12वीं पास अभ्यर्थी सोशल मीडिया व टीवी जर्नलिज्म में छह माह के प्रमाणपत्र कोर्स में भी प्रवेश ले सकते हैं।
स्नातक पास छात्रों के लिए कोर्स CSJMU Post Graduation Courses
- विज्ञान वर्ग : रसायन विज्ञान, औद्योगिक रसायन, गणित, भौतिकी, बायोकेमिस्ट्री, बायोटेक्नोलाजी, पर्यावरण विज्ञान, इंटीग्रेटेड बायोटेक्नोलोजी, भूगोल में एमएससी, एमएससी इंफार्मेशन टेक्नोलोजी, एमसीए कर सकते हैं।
- संगीत वर्ग : सितार, तबला, गायन में एमए कर सकते हैं। संस्कृत, अंग्रेजी भाषा व साहित्य, हिंदी, ज्योतिर्विज्ञान में एमए कोर्स और एमएड, एमपीएड कोर्स भी चल रहे हैं।
- एमएससी : मास्टर आफ फिजियोथेरेपी, माइक्रोबायोलाजी, मेडिकल लैबोरेट्री, ह्यूमन न्यूट्रीशन व योग में एमएससी पाठ्यक्रम हैं।
- आर्ट्स वर्ग : एमए ड्राइंग एंड पेंटिंग, मास्टर आफ फाइन आर्ट्स एप्लाइड व प्रिंटमेकिंग, भरत नाट्यम, कथक व थिएटर में मास्टर आफ परफार्मिंग आर्ट्स कोर्स मौजूद हैं।
- पीजी डिप्लोमा कोर्सों में डाटा साइंस व मशीन लर्निंग, हेल्थ एंड फिटनेस मैनजमेंट, योग शिक्षा, स्कूल लीडरशिप, प्रशासन एवं प्रबंधन, औद्योगिक सुरक्षा, दीनदयाल अध्ययन शामिल हैं।
सीएसजेएम कानपुर विश्वविद्यालय CSJMU Kanpur University के मीडिया प्रभारी डा. विशाल शर्मा ने बताया कि स्कूली शिक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के लिए बीए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन बेहतर विकल्प है। तीन वर्षीय इस कोर्स के दौरान छात्रों को मीडिया से जुड़े महत्वपूर्ण नियम व साफ्टवेयर की जानकारी दी जाएगी।