विदेशी तेल-तिलहन के बाजारों में तेजी का दौर जारी है। अमेरिका के शिकागो बोर्ड आफ ट्रेड (सीबोट) और मलेशिया कमोडिटी वायदा केएलसीई में लगातार मजबूती देखी जा रही है। मंडी में सोयाबीन की आवक कमजोर रहने से सोया तेल के दाम पिछले दो दिन में 35-40 रुपये प्रति दस किलो पर बढ़ गए हैं। शुक्रवार को इंदौर सोयाबीन तेल बढ़कर नीचे में 1250 ऊपर में 1260 और पाम तेल इंदौर 1310 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया। सोया तेल को मलेशियाई पाम तेल की बढ़ती कीमतों से समर्थन मिल रहा है। सीबीओटी सोया तेल की कीमतें 61.32 से 65.84 सेंट प्रति पाउंड पर 7.62 फीसद उछलकर 65.84 सेंट प्रति पाउंड पर पहुंच गई है।
सोयाबीन में पिछले 6 दिनों में 14.14 फीसद की वृद्धि हुई है। दरअसल अमेरिका के प्रमुख सोयाबीन उत्पादक क्षेत्रों में उच्च तापमान और कम वर्षा के पूर्वानुमान से बाजार में तेजी को बल मिल रहा है। दूसरी ओर ब्राजील सरकार ने पुष्टि कर दी है कि चीन ने दक्षिण अमेरिकी देश में उत्पादित सोयाबीन भोजन के लिए अपना बाजार खोल दिया है। कुछ नौकरशाही बाधाओं को हटा दिए जाने पर शिपमेंट शुरू हो जाएगा। ऐसे में प्रमुख सोयाबीन उत्पादक देश ब्राजील और अर्जेंटीना से सोया की बड़ी खेप चीन की ओर चली जाएगी। विश्व के सबसे प्रमुख पाम तेल उत्पादक देश इंडोनेशिया से एक अगस्त से श्रमिकों को मलेशिया भेजना फिर से शुरू होगा। दोनों पक्षों द्वारा श्रम मुद्दों को हल करने के लिए सहमत होने के बाद दो सप्ताह का ठहराव समाप्त होगा।
प्लांट सोयाबीन : अवि 6300, प्रकाश 6350, बंसल 6350, बैतुल 6500, सोनिक 6300, महेश 6250, रुचि 6300, कृति 6300, प्रेस्टिज 6300, लक्ष्मी 6400, विप्पी 6250, महाकाली 6350, सांवरिया 6250, इटारसी 6300, एमएस 6250, धानुका 6400, अग्रवाल 6250, सालासर 6350, खंडवा 6300, अमरीत 6225, सूर्या 6325, अंबिका 6250, एमएस 6300, लिविंग 6325, रामा 6200 रुपये। कपास्या खली- (60 किलो भरती)
बिना टैक्स के भाव : इंदौर 2200 देवास 2200, उज्जैन 2200, खंडवा 2175, बुरहानपुर 2175 रु।
लूज तेल (प्रति दस किलो के भाव)
मूंगफली तेल इंदौर 1630-1650, मुंबई मूंगफली तेल 1630-1640, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1250-1260, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1220-1230, इंदौर पाम 1310, मुंबई सोया रिफाइंड 1270-1275, मुंबई पाम तेल 1255-1240, राजकोट तेलिया 2550, गुजरात लूज 1575 कपास्या तेल इंदौर 1428 रुपये।