मौजूदा समय में दो कारों का जिक्र काफी हो रहा है। इनमें एक मारुति की कार है तो दूसरी रेनाल्ट की। मारुति तो कई सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रही है लेकिन रेनॉल्ट की गाड़ी तो आने के बाद से ही काफी चर्चित हो चुकी है। दोनों गाड़ियों में काफी प्रतियोगिता चल रही है। बता दें कि क्विड 2015 में आई थी और 2019 में काफी बदलाव करके दूसरा वर्जन लाया गया था। दोनों कारों में कौन सी कार ज्यादा अच्छी है आइए जानते हैं।
किन मामलों में परखे
मारुति सुजुकी की एस-प्रेसो 2019 में भारत में आ गई थी। यह देखने में काफी शानदार है और इसका डिजाइन भी एसयूवी जैसा ही है। दाम में कम होने के अलावा इसके फीचर भी लोगों को पसंद आ रहे हैं। ुउसी तरह रेनॉल्ट क्विड भी लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए टक्कर ले रही है। यह हैचबैक कार है जो 2015 में आई थी। लेकिन चुनौती मिलती देख 2019 में इसका फेसलिफ्ट वर्जन लाया गया। बदलावों के बाद दोनों कार आमने-सामने है। आइए जानते हैं।
कौन बेतहर खुद करें फैसला
एस-प्रेसो एक ऐसी कार है जो सवा चार लाख रुपए से शुरू हो रही है और यह चङ लाख रुपए तक आती है। वहीं क्विड एक ऐसी कार है जो साढ़े चार लाख रुपए से छह लाख रुपए तक में अ जाती है। ये एक्स शोरूम कीमत है। दोनों में थोड़ा सा अंतर कीमत को लेकर है। अगर इंजन की बात करते हैं तो एस-प्रेसो 1.0 लीटर, के12सी इंजन में है और यह पेट्रोल इंजन के साथ मिल रही है। कंपनी बता रही है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 21 से 25 किलोमीटर तक चलती है। वहीं क्विड में दो इंजन है। यह एक लीटर में 20 से 22 किलोमीटर का माइलेज देती है। इंजन दोनों के एक जैसे ही है। वहीं, अगर फीचर की बात करें तो एअर कंडीशनिंग, कीलेसएंट्री, डुअलएयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ओवरस्पीडअलर्ट और काफी अच्छे फीचर हैं। रियर पार्किंग कैमरा भी है। आप खुद से फैसला कर सकते हैं।
GB Singh