भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज कोटक ने संसद में पिछले सप्ताह एक निजी मेंबर बिल पेश किया हैंl इसके माध्यम से वह टीवी पर दिखाए जाने वाले वल्गर, हिंसात्मक और अभद्र कंटेंट पर रोक लगाने की मांग की हैंl
सांसद मनोज कोटक ने प्राइवेट मेंबर बिल OTT रेगुलेटरी अथॉरिटी इंट्रोड्यूस किया है
सांसद मनोज कोटक ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी दी हैl उन्होंने लिखा है, ‘आज मैंने संसद में प्राइवेट मेंबर बिल इंट्रोड्यूस किया हैl यह over-the-top (OTT) रेगुलेटरी अथॉरिटी बिल हैl इसके माध्यम से मैंने हिंसात्मक, अश्लील और अभद्र वेब सीरीज या फिल्मों को रेगुलेट करने के लिए अथॉरिटी बनाने की अपील की हैl’
कोरोना महामारी के दौरान ओटीटी प्लेटफार्म काफी लोकप्रिय हुए हैं
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान ओटीटी प्लेटफार्म काफी लोकप्रिय हुए हैंl वेब सीरीज द फैमिली मैन, स्कैम 1992 द हर्षद मेहता स्टोरी, मिर्जापुर और सैक्रेड गेम्स जैसी वेब सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आई हैl वहीं कई वेब सीरीज को लेकर विवाद भी हुआ थाl इनमें अ सूटेबल बॉय, अली अब्बास जफर की तांडव जैसी वेब सीरीज शामिल हैl
Introduced a private member bill in Parliament today to establish an Over – the – Top (OTT) Platforms Regulatory Authority to ensure complete ban on showing violent, abusive and vulgar web series, films or other similar content on OTT platforms in the country. pic.twitter.com/XFYVWSp08S
— Manoj Kotak (@manoj_kotak) August 5, 2022
फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा सेंसरशिप को बता चुके हैं आउटडेटेड
एक इंटरव्यू में फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने कहा था, ‘अब कहीं पर भी सेंसरशिप आउटडेटेड हैl ब्लर या बीप करने से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि लोगों को पता होता है कि वह क्या कह रहे हैंl’ हालांकि कई लोगों ने सेंसरशिप का समर्थन भी किया हैl ओवर द टॉप पर वेब सीरीज और फिल्मों का चलन बढ़ा हैl इसके चलते सनसनीखेज बनाने या सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए भी कई बार ऐसी वेब सीरीज या फिल्मों को रिलीज किया जाता है, जिसे लेकर कई बार विवाद भी होता हैl इसके चलते लोगों की भावनाएं भी आहत होती है और कलाकारों से लेकर कई लोगों पर मुकदमें भी किए जाते हैl
#TandavControversy @Uppolice team comprising 4 officers from @adgzonelucknow #Lucknow reaching to #Mumbai to interrogate/ arrest #Tandav producers as per Zee News report. It was suo moto FIR by UP Police for attributing cast hate remarks to @PMOIndia @ramkadam @KapilMishra_IND pic.twitter.com/TQklcd70G5
— Legal Rights Observatory- LRO (@LegalLro) January 18, 2021