सैफई। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मुलायम सिंह और उनके परिवार ने सैफई जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता भी खुलकर बोलीं।
पूरे चुनाव प्रचार में यह पहला मौका है जब साधना ने मीडिया के सामने अपने दिल की बात रखी। उन्होंने कहा कि उन्हें साधना गुप्ता नहीं बल्कि साधना यादव लिखा जाए। साथ ही भावुक होकर बोंली, बुरा लगता है जब अखिलेश यादव को कोई उनका सौतेला बेटा करार देता है।
बकौल साधना, हमारे परिवार में किसी तरह का भेदभाव नहीं है। जैसा प्रतीक है, वैसा ही अखिलेश है। अखिलेश और प्रतीक मेरी दो आंखे हैं।
वहीं मुलायम सिंह यादव ने भी कहा कि परिवार में किसी तरह का मनमुटाव नहीं है। पूर्ण बहुमत के साथ सपा की सरकार बनेगी। अखिलेश फिर सीएम बनेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शिवपाल बड़े अंतर से विजयी होंगे और फिर मंत्री बनेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए मुलायम ने कहा, मोदी को कहने दो जो कहना है, पर यूपी ने समाजवादी पार्टी को गोद लिया है।