एलआईसी की बीमा योजना लोगों में काफी पसंद की जाती है। यह शानदार होने के साथ ही काफी फायदेमंद भी है। जानकारों की माने तो यह योजना काफी अच्छी है। इसमें महिलाओं को आगे बढ़ने का काफी मौका मिलेगा। अगर महिला हर दिन भी 29 रुपए जमा करती हैं तो वो रिटर्न पाने तक चार लाख रुपए तक पा सकती हैं। इसमें आठ से लेकर 55 साल तक की महिलाएं निवेश कर सकती हैं। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में।

एलआईसी आधार शिला
एलआइसी आधारशिला योजना से सिर्फ बचत ही नहीं होती है बल्कि इसमें आपको अच्छा रिटर्न भी मिलता है। साथ ही निवेश की अवधि पूरी होने के बाद ग्राहकों को पूरा पैसा मिलता है। योजना के तहत अगर किसी पालिसीधारक की मौत होती है तो उसके परिवार को पैसा दिया जाता है। इसमें अगर आप 30 साल की उम्र में 20 साल तक हर साल साढ़े 10 हजार रुपए से ज्यादा जमा करेंगे तो 20 साल बाद आपको दो लाख 14 हजार रुपए से ज्यादा जमा करना होगा। लेकिन मैच्योरिटी में आपको करीब चार लाख रुपए मिलेंगे।
कैसे कर सकते हैं निवेश
योजना में सिर्फ महिलाएं ही निवेश कर सकती हैं। योजना को महिलाओं को देखते हुए बनाया गया है।. इसमें 10 साल से लेकर 20 साल तक निवेश किया जा सकता है। साथ ही प्लान की मैच्योरिटी ज्यादा से ज्यादा 70 साल की होगी। पालिसी लेने के बाद अगर पालिसी लेने वाली की मृत्यु पांच साल के बाद होती है तो उसमें लायल्टी एडिशन भी दिया जाएगा। पालिसी टर्म खत्म होने के बाद राशि एकमुश्त दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक इसमें 75 हजार रुपए से लेकर तीन लाख रुपए तक निवेश महिलाओं द्वारा किया जा सकता है। प्रीमियम भुगतान मासिक या फिर तीन माह में या फिर छमाही और सालाना भी कर सकते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features