कर्नाटक हिजाब मामले पर हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई जारी
September 22, 2022
कर्नाटक हाई कोर्ट ने स्कूलों में हिजाब पर रोक के राज्य सरकार के पांच फरवरी के आदेश को सही ठहराया था और साथ ही कहा था कि हिजाब इस्लाम का अभिन्न हिस्सा नहीं है। कई मुस्लिम छात्राओं ने हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को कर्नाटक हिजाब मामले पर हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई जारी है। संभावना है कि आज याचिकाकर्ता पक्ष को सरकार और शिक्षकों की ओर से रखे गए पक्ष पर जवाब देने का मौका दिया जाएगा।
स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध सही- सुप्रीम कोर्ट
बुधवार को मामले में 9वें दिन की सुनवाई की गई जिसमें राज्य सरकार के अलावा उन कालेज शिक्षकों ने भी जिरह की जो कालेज में हिजाब के पक्ष में नहीं थे। कर्नाटक सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध को सही ठहराते हुए कहा कि उसका आदेश किसी धर्म के खिलाफ नहीं है। उसमें किसी धार्मिक पहलू को नहीं छुआ गया है। राज्य भगवा शाल, हिजाब आदि सबका सम्मान करता है लेकिन जब आप स्कूल आते हैं तो वहां यूनिफार्म तय है उसी में आना होगा। राज्य सरकार ने कहा कि केवल कक्षा को छोड़कर हिजाब पहनने पर कहीं रोक नहीं है .
राज्य सरकार ने कोर्ट में दिया था तर्क-
राज्य सरकार ने सार्वजनिक अनुशासन को बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा था कि हर बात को धर्म का अनिवार्य हिस्सा बता कर प्रस्तुत नहीं किया जा सकता। शिक्षकों का कहना था कि बच्चों में पहले से ही भेदभाव आ जाएगा तो अच्छी शिक्षा देना मुश्किल हो जाएगा। अनुशासन के बिना पढ़ाई कैसे हो सकती है?
कर्नाटक हाई कोर्ट ने स्कूलों में हिजाब पर रोक के राज्य सरकार के पांच फरवरी के आदेश को सही ठहराया था और साथ ही कहा था कि हिजाब इस्लाम का अभिन्न हिस्सा नहीं है। कई मुस्लिम छात्राओं ने हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।