ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली ने टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वॉड को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया, यहाँ जानें क्या बोले..
15वें खिलाड़ी के बिना टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है जहां टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ करेगी। यह मुकाबला वर्ल्ड के दूसरे सबसे बड़े स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर किस गेंदबाज को जगह मिलेगी इस पर अभी भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एनसीए में फिटनेस टेस्ट क्लीयर कर लिया है और ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार है।
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और दिग्गज क्रिकेट ब्रेट ली टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वॉड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उमरान मलिक को लेकर अपनी बात कही है।